हेडन उसी डॉक्टर से कराएंगे इलाज जिसने 1996 में बचाया था करियर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज सर्फिंग के दौरान घायल हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन बीते दिनों सर्फिंग के दौरान चोटिल हो गए। उनके सिर और गले के अलावा रीढ़ की हड्डी मे भी चोटें आई। उन्होंने सोशल मीडिया पर जैसे ही चोट के साथ अपनी तस्वीर शेयर की तो क्रिकेट जगत में सभी दंग रह गए।
मैथ्यू हेडन ने अब ये जानकारी दी है कि उनकी इस चोट का इलाज वही डॉक्टर करेगा जिसने साल 1996 में चोट के कारण खतरे में पड़े उनके करियर को बचाया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मैथ्यू हेडन ने कहा, “इस चोट के संबंध में मेरी कल विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ मीटिंग है। 22 साल पहले लोअर बैक (कमर के निचले हिस्से) में गेंद लगने के कारण में घायल हो गया था। उस वक्त भी इसी डॉक्टर ने मेरा इलाज किया था।”
मैथ्यू हेडन ने कहा, “मैं एक बार फिर कमबैक करना चाहता हूं। इस बार केवल चोट से ठीक होकर कमबैक करना है। आप सभी लोगों को चोट ठीक होने के संबंध में जानकारी देता रहूंगा।”बेहद हल्के अंदाज में हेडन ने बताया कि इस वक्त न तो मै कपड़े प्रेस कर रहा हूं, न कपड़े टांग रहा हूं और न ही बिस्तर ठीक कर पा रहा हूं। अपने ना कर पाने वाले कामों की लिस्ट को देकर मुझे अच्छा लग रहा हैं।
हेडन ने हालांकि ये भी कहा कि इस चोट के करण मेरे मरने जैसे हालात भी हो जाते तो भी मैं सर्फिंग नहीं छोड़ता। मैथ्यू हेडन ने साल 2009 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी। अपने करियर में उन्होंने 161 वनडे और 103 टेस्ट मैच खेले।