आईपीएल में चोटिल हुए मुस्तफिजुर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर
बांग्लादेश को वेस्टइंडीज जाकर दो टेस्ट मैच खेलने हैं।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से बाहर कर दिया गया है। मुस्तफिजुर खराब फिटनेस जूझ रहे हैं और समय रहते उनका फिट हो पाना मुश्किल है। जिसे देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज में होने वाली टेस्ट सीरीज से मुस्तफिजुर रहमान को आराम देने का निर्णय लिया है।
मुस्तफिजुर रहमान पिछले महीने आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके कारण अफगानिस्तान के खिलाफ देहरादून में खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी वो नहीं खेल पाए थे।
बांग्लादेश के चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल अबेदीन ने कहा, "कोई चमतकार ही होगा जो मुस्तफिजुर रहमान दूसरे टेस्ट मैच से पहले ठीक हो जाएं। ऐसे में फिटनेस को ध्यान में रखते हुए टेस्ट सीरीज से उन्हें आराम दिया गया है।" बांग्लादेश को वेस्टइंडीज जाकर चार और 12 जुलाई से दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके अलावा तीन वनडे और टी-20 मैच भी इस दौरे पर खेला जाएगा।
मुस्तफिजुर की जगह बांग्लादेश की टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज अबू जायद को शामिल किया गया है। इस मैच से वो अपना टेस्ट डेब्यू भी करेंगे। बांग्लादेश ने अपना आखिरी टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ घर पर खेली थी, जहां उन्हें 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में चोट के कारण कप्तान शाकिब अल हसन नहीं खेले थे। वेस्टइंडीज दौरे में कप्तान की भी टीम में वापसी हो रही है।
15 सदस्यीय टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, इमरूल कायेस, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, लिटन दास, मोमिनुल हक, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, कामरुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, नूरुल हसन, अबू जायेद चौधरी, नजमुल हुसैन और शफीउल इस्लाम।
COMMENTS