सनराइजर्स हैदराबाद ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को दिया 177 रनों का लक्ष्य

हेनरीक्स ने जमाया शानदार अर्धशतक

By Anoop Dev Singh Last Updated on - April 22, 2017 5:53 PM IST
हेनरीक्स का शानदार प्रदर्शन © AFP
हेनरीक्स का शानदार प्रदर्शन © AFP

आईपीएल के 24वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 177 रनों का लक्ष्य दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोसिस हेनरीक्स के 28 गेंद में 55 रन, कप्तान डेविड वॉर्नर के 43 रन और शिखर धवन की 30 रन की पारी की बदौलत 3 विकेट खोकर 176 रन बनाए। राइजिंग पुणे सुपरजायंट के गेदबाजों ने शुरुआती ओवर्स में तो अच्छी गेंदबाजी की लेकिन आखिर में उन्होंने काफी रन लुटा दिए। डेन क्रिश्चियन, जयदेव उनादकट और इमरान ताहिर ने 1-1 विकेट झटका लेकिन शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट खासे महंगे साबित हुए।

हैदराबाद की अच्छी बल्लेबाजी
हैदराबाद के ओपनर शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत की। दोनों ने संभलकर खेलते हुए कमजोर गेंदों पर ही चौके लगाए। पावर प्ले में इस जोड़ी ने 6 ओवर में 45 रन बनाए। हैदराबाद के 50 रन 40 गेंद में पूरे हुए। हैदराबाद का पहला विकेट शिखर धवन के तौर पर गिरा। शिखर धवन को इमरान ताहिर ने 30 रन पर पैवेलियन लौटाया। पहला विकेट गिरने के बाद विलियमसन क्रीज पर आए और अच्छे शॉट्स खेले लेकिन 21 रन के निजी स्कोर पर क्रिश्चियन ने उन्हें पैवेलियन भेज दिया। ये भी पढ़ें-आईपीएल 10, मैच 24, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट का स्कोरकार्ड

Powered By 

तीसरे विकेट के लिए वॉर्नर और हेनरीक्स ने ताबड़तोड़ साझेदारी की, दोनों ने सिर्फ 4 ओवर में 45 रन जोड़े। हालांकि वॉर्नर ने जयदेव उनादकट को 43 रन पर अपना विकेट दे दिया। वॉर्नर के पैवेलियन लौटने के बाद मोसेस हेनरीक्स ने गजब की बल्लेबाजी की। हेनरीक्स ने सिर्फ 28 गेंद में 55 रन बनाए जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 चौके लगाए। दीपक हुड्डा ने भी तेज बल्लेबाजी की और 10 गेंद में नाबाद 19 रन की पारी खेली। हेनरीक्स और हुड्डा ने 21 गेंद में 47 रन की साझेदारी की।