आईपीएल 2016 के नीलामी में होंगे इस बार 351 खिलाड़ी

नीलामी के लिए शामिल किए गए खिलाड़ियों में 230 भारतीय और 121 विदेशी खिलाड़ी हैं

By Cricket Country Staff Last Updated on - January 31, 2016 1:30 PM IST
आईपीएल 2016 © Getty Images
आईपीएल 2016 © Getty Images

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), 2016 के नौवें सत्र में खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 6 फरवरी को बेंगलुरू में होगा। इसमें 351 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। नीलामी के लिए शामिल किए गए खिलाड़ियों में 230 भारतीय और 121 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें दो भारतीयों सहित आठ मार्की खिलाड़ी भी हैं। सभी फ्रेंचाइजी टीमें पिछले कुछ महीनों से इसकी तैयारी कर रही हैं और अब उनके पास खेल के कुछ बड़े नामों को चुनने का मौका रहेगा। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और राजकोट की टीम पहली बार नीलामी में हिस्सा लेंगी। नीलामी में शामिल खिलाड़ियों में से 130 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने-अपने देशों के लिए खेल चुके हैं। ये भी पढ़ें: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया

इनमें भारत के 26, ऑस्ट्रेलिया के 29, बांग्लादेश के 5, इंग्लैंड के 7, न्यूजीलैंड के 9, दक्षिण अफ्रीका के 18, श्रीलंका के 16 और वेस्टइंडीज के 20 खिलाड़ी शामिल हैं। कनाडा और आयरलैंड जैसे सम्बद्ध सदस्यों के अलावा 219 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेले हैं। इनमें भारत के 204, ऑस्ट्रेलिया के 9, न्यूजीलैंड का एक, दक्षिण अफ्रीका के 2 और वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी हैं। ये भी पढ़ें: संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए निलंबित सुनील नरेन टी20 विश्व कप टीम में शामिल

Powered By 

आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी रह चुके युवराज सिंह, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन और मिशेल मार्श तथा इशांत शर्मा सहित 12 खिलाड़यिों का दो करोड़ रुपये का बेस प्राइज रखा गया गया है।

नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन, मोहित शर्मा और जोस बटलर का बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रुपये, इरफान पठान और टिम साउदी का का एक करोड़ रुपये तथा मार्टिन गुप्तिल, जैसन होल्डर और बरिन्दर शरण का बेस प्राइज 50 लाख रुपये रखा गया है।