×

तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया

तीसरे मैच में जीत के साथ किवी टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 31, 2016 12:42 PM IST

गप्टिल और विलियमसन की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को सीरीज में दूसरी जीत दिलाई © Getty Images
गप्टिल और विलियमसन की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को सीरीज में दूसरी जीत दिलाई © Getty Images

मेजबान न्यूजीलैंड ने तीसरे एकदिवसीय मैच में डकवर्थ लुईस नियम की मदद से पाकिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में भी अपने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। ऑकलैंड में खेले गए तीसरे वनडे मैच में किवी टीम ने पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवरों में 290 रन का स्कोर बनाया। बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 43 ओवर में 263 रनों का लक्ष्य मिला, जिसको न्यूजीलैंड ने 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 84 रन बनाए। उनके अलावा मार्टिन गप्टिल ने भी 82 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 83 रनों की पारी खेली। ALSO READ: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, तीसरे वनडे का फुल स्कोरकार्ड

इससे पहले आज टॉस पाकिस्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही पाकिस्तान ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज 20 रनों के स्कोर पर गंवा दिये। इसके बाद मोहम्मद हफीज और बाबर आजम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 17.5 ओवरों में 134 रनों की साझेदारी निभाकर पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में ला दिया। लेकिन एक समय 214/3 की सुखद स्थिति में लग रही पाक टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 290 रनों पर ऑलआउट हो गई। ALSO READ: सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने उतरेगा भारत

बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 43 ओवर में 263 रनों का लक्ष्य मिला। किवी टीम को पहला झटका 6 रन के स्कोर पर लगा जब न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गये। इसके बाद गप्टिल ने विलियमसन के साथ मिलकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। 165 के स्कोर पर किवी टीम के दूसरा झटका लगा जब अजहर अली ने गप्टिल को हफीज के हाथों कैच करा दिया। गप्टिल ने 82 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद विलियमसन भी ज्यादा देर नहीं टिके। विलियमसन 84 रन की पारी खेलने के बाद अजहर अली की गेंद पर स्टंप आउट हुए।

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड को चौथा और पांचवा झटका भी जल्दी ही लगा। इसके बाद कोरी एंडरसन ने ल्यूक रांकी के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को जीत के पास पहुंचा दिया। लेकिन पाक गेंदबाजों ने एक बार फिर मैच में वापसी करते हुए दो विकेट जल्दी जल्दी चटका लिये। किवी टीम को अंतिम ओवर में 6 रन बनाने थे। मिचेल सैंटनर ने वहाब की पहली ही गेंद पर चौका जड़ पाक की उम्मीदों पर पानी फेर दिया लेकिन इसके बाद वहाब ने अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं बनने दिया। लेकिन सैंटनर ने चौथी गेंद पर चौका जड़ न्यूजीलैंड को 3 विकेट से जीत दिला दी।