कोलकाता नाइट राइडर्स को खल रही है आंद्रे रसेल की कमी

डोपिंग निरोधी संस्था वाडा ने वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी पर एक साल का प्रतिबंध लगाया है, आईपीएल का दसवां सत्र नहीं खेल पाएंगे रसेल।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - February 24, 2017 12:49 PM IST
आंद्र रसेल © Getty Images
आंद्र रसेल © Getty Images

आईपीएल 2017 की नीलामी के बाद से सभी टीमें अपने नए खिलाड़ियों के साथ दसवें सत्र की तैयारियों में व्यस्त हैं। वहीं दो बार की खिताब विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स काफी परेशान है क्योंकि उनके ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल पर डोपिंग विरोधी संस्था द्वारा एक साल का बैन कर दिया गया है। रसेल कोलकाता टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। वह टी20 प्रारुप में विश्व के बेहतरीन क्रिकेटर्स की सूची में शामिल है। कोलकाता टीम का मानना है कि इस पूरे डोपिंग प्रकरण में आंद्रे रसेल की कोई गलती नहीं थी बल्कि यह एक प्रशासनिक गलती है।

केकेआर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वेंकी मैसूर का कहना है कि, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रसेल को प्रशासनिक गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा। यह गड़बड़ कहीं और से हुई है और इसमें उमकी कोई गलती नहीं है। वह इस साल खेल नहीं सकता लेकिन हमने उसे टीम से बाहर नहीं किया है। अगले सत्र नियमानुसार हम उसे अपनी टीम में रखने की कोशिश करेंगे।” कोलकाता ने ऑलराउंडर्स की कमी पूरी करने के लिए इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को 4.2 करोड़ में खरीदा है, वहीं इस नीलामी में कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट(5 करोड़)। कोलकाता ने कप्तान गौतम गंभीर को बरकरार रखा है। इस सत्र में कोलकाता अपने तीसरे खिताब पर नज़र जमा रही है। [ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017: नई रणनीति के साथ उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स]

Powered By 

शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली इस टीम ने इस बार अधिकतर तेज गेंदबाज ही खरीदें हैं। गंभीर ने दिमाग मे इसे लेकर जरूर कोई रणनीति चल रही होगी। हालांकि उनके पास पहले से ही सुनील नारायने, कुलदीप यादव, पीयूष चावला और शाकिल उल हसन जैसे स्पिनर हैं।