मुझे भरोसा था कि हार्दिक मैच जिता सकता है: क्रुनाल पांड्या

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद पांड्या ब्रदर्स ने खोले एक दूसरे के राज।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - April 10, 2017 4:57 PM IST
क्रूनाल पांड्या-हार्दिक पांड्या (Courtesy: Hardik Pandya's Instagram)
क्रूनाल पांड्या-हार्दिक पांड्या (Courtesy: Hardik Pandya’s Instagram)

आईपीएल सीजन 2017 के अबतक हुए सभी मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मैच सबसे ज्यादा मनोरंजक था। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित यह मैच काफी रोमांचक रहा। आखिरी ओवर तक चले इस मैच में पांड्या भाइयों ने मुंबई की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। हम बात कर रहे हैं क्रुनाल पांड्या और हार्दिक पांड्या की। दोनों भाइयों ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच के बाद आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दोनो भाईयों ने इस शानदार जीत के बारे में बात की।

सबसे पहले हार्दिक ने क्रुनाल से ये पूछा कि उन्होंने ये तीन विकेट कैसे लिए। जवाब में क्रुनाल ने कहा, “मैंने परिस्थिति के हिसाब से गेंदबाजी की। वानखेड़े की पिच पर गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है इसलिए मैंने गति में काफी बदलाव किए। मैं पिछले मैच में ऐसा नहीं कर पाया था इसलिए आज मैंने पूरी कोशिश की।” इसके बाद हार्दिक ने मजाकिया अंदाज में क्रुनाल से पूछा कि वह उस खिलाड़ी के बारे मे क्या कहेंगे जिसने इतने अच्छे कैच पकड़े, जिस वजह से वह विकेट ले पाए। क्रुनाल ने कहा कि जैसे ही गेंद हवा में गई वह समझ गए थे कि हार्दिक कैच पकड़ लेंगे। [ये भी पढ़ें: अंपायर के फैसले का विरोध करने पर रोहित शर्मा को पड़ी फटकार ]

Powered By 

क्रुनाल ने भी हार्दिक से उनकी बल्लेबाजी के बारे में पूछा। हार्दिक ने कहा, “आपने मुझे हमेशा प्रेरणा दी है और यह भरोसा दिलाया कि मैं मैच जिता सकता हूं। मेरे लिए यह अच्छा अवसर था अपनी टीम को मैच जिताने का और भगवान का शुक्रिया कि मैं ऐसा कर सका।” उन्होंने आगे कहा, “हां मै पहले काफी दबाव में था क्योंकि मैच विपक्षी टीम के हक में था लेकिन मुझे पता था कि जीत केवल एक शॉट दूर है, अगर मै कुछ नया करूंगा तो गेंदबाज दबाव में आ जाएंगे।” [ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का पूरा स्कोरकार्ड]

क्रूनाल में ये भी कहा कि उन्हें पूरा यकीन था कि हार्दिक मुंबई को मैच जीता सकते हैं। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि जब भी दोनों में से कोई एक बल्लेबाजी करता है तो दूसरे पर हमेशा ही दबाव रहता है। दोनों ऑलराउंडर पांड्या ब्रदर्स मुंबई टीम की सबसे बड़ी ताकत है और टूर्नामेंट में आगे ये इस टीम को कई और मैच जिताने वाले हैं।