×

आईपीएल-10 के पहले सुपर ओवर में मुंबई ने गुजरात को हराया

सुपर ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को शानदार जीत दिलाई

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Published: Apr 30, 2017, 12:17 AM (IST)
Edited: Apr 30, 2017, 12:17 AM (IST)

जसप्रीत बुमराह  © PTI
जसप्रीत बुमराह © PTI

आईपीएल-10 में मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बीच खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने सुपर ओवर में जीत लिया। मैच टाई होने के बाद आईपीएल-10 में पहली बार सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकला। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की तरफ से बटलर और पोलार्ड ने मोर्चा संभाला और गेंदबाजी का दारोमदार फॉकनर के कंधों पर था। पहली गेंद पर 1 रन लेने के बाद, अगली गेंद को पोलार्ड ने चार रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया। तीसरी गेंद पर फिर पोलार्ड ने शानदार स्ट्रोक खेला और गेंद छह रनों के लिए चली गई। लेकिन चौथी गेंद पर फॉकनर ने वापसी की और पोलार्ड को फिंच के हाथों कैच करा दिया। पांचवीं गेंद पर फॉकनर ने बटलर को भी आउट कर दिया और लगातार दूसरा विकेट झटक लिया। मुंबई बनाम गुजरात के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

गुजरात को जीतने के लिए 12 रनों की जरूरत थी। गुजरात की तरफ से मैक्कलम और फिंच सुपर ओवर में गुजरात की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए। और मुंबई की तरफ से 12 रन बचाने की जिम्मेदारी थी जसप्रीत बुमराह पर। बुमराह ने पहली ही गेंद नो फेंक दी। लेकिन गेंद पर सिर्फ 1 रन ही बना। अगली गेंद बुमराह ने वाइड फेंकी। लेकिन अगली गेंद फिर से उन्होंने काफी शानदार फेंकी और कोई रन नहीं बना। तीसरी गेंद पर बाई के रूप में गुजरात को 1 रन मिला। चौथी गेंद पर बुमराह ने 1 रन ही दिया। आखिरी गेंद पर भी बुमराह ने 1 रन ही दिया और मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

इससे पहले 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही। मुंबई की तरफ से पार्थिव पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और (70) रनों की पारी खेली। पार्थिव पटेल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई और क्रीज पर आते ही तेजी से रन बनाए। इस दौरान बटलर थोड़ा संभलकर खेल रहे थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि इसी दौरान बटलर (9) रन बनाकर रन आउट हो गए। लेकिन पार्थिव पर विकेट गिरने का कोई असर नहीं पड़ा और वो एक छोर से आक्रामक बल्लेबाजी करते रहे।

बटलर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए नीतीश राणा ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले। लेकिन अच्छी शुरुआत मिलने के बाद को अंकित सोनी की गेंद पर LBW आउट हो गए। राणा ने 19 रनों की पारी खेली। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा ने पार्थिव का अच्छा साथ दिया और दोनों ने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। लेकिन तभी फॉकनर ने रोहित (5) को आउट कर अपनी टीम को तीसरी सफलता दिला दी। इसी ओवर में फॉकनर ने अर्धशतक लगाकर खेल रहे पार्थिव को भी आउट कर दिया और मुंबई को चौथा झटका दे दिया। पार्थिव के आउट होने के बाद पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या ने पारी को आगे बढ़ाया। जब लगने लगा कि दोनों टीम को जीत दिला देंगे तभी बासिल थंपी ने पोलार्ड (15) को आउट कर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया।

पोलार्ड को फॉकनर के ओवर में जीवनदान भी मिला था, लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा सके। इसके बाद मुंबई को जीत दिलाने का दारोमदार पांड्या भाइयों पर आ गया। 19वें ओवर की पहली गेंद पर थंपी ने हार्दिक को आउट कर गुजरात को मैच में वापस ला दिया। हार्दिक (4) रन बनाकर आउट हुए और वो थंपी का दूसरा शिकार बने। इसी ओवर में थंपी ने हरभजन को भी शून्य पर चलता कर दिया और मुंबई को दबाव में ला दिया। ओवर की अगली गेंद पर मैक्कलेनिघन भी रन आउट हो गए और मुंबई को आठवां झटका लग गया। 19वां ओवर करने आए थंपी ने अपने ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और उनके ओवर में 3 विकेट गिरे। मुंबई को जीतने के लिए 11 रनों की जरूरत थी। इरफान की पहली गेंद पर क्रुणाल ने छक्का लगाकर मुंबई की जीत लगभग तय कर दी। लेकिन मैच में फिर से रोमांच लौटा और ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन लेने के चक्कर में बुमराह रन आउट हो गए। आखिरी गेंद पर मुंबई को जीत के लिए 1 रन चाहिए था, लेकिन जडेजा ने क्रुणाल को रन आउट कर मैच को टाई करा दिया। मैच में ज्यादातर समय मुंबई का पलड़ा भरी रहा। लेकिन फॉकनर के (2) और थंपी के (3) विकेट ने लगभग हारे हुए मैच को टाई करा दिया। साथ ही गुजरात की शानदार फील्डिंग भी टीम के काम आई।

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने मुंबई के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन ईशान किशन (48) ने बनाए। मुंबई की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा (3) विकेट हासिल किए। पांड्या के अलावा मलिंगा, बुमराह ने भी 2-2 विकेट झटके। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैक्कलम (6) रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हो गए। एक छोर पर किशन तेजी से रन बना रहे थे, तो दूसरे छोर पर विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी था। मैक्कलम के आउट होने के बाद रैना भी (1) रन बनाकर चलते बने।

अभी गुजरात ने इन झटकों से संभल पाता कि फिंच को भी मलिंगा ने शून्य पर आउट कर गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया। गुजरात के 3 विकेट मात्र 48 रनों पर गिर चुके थे। मुंबई के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने गुजरात की टीम बिखरती चली गई और दिनेश कार्तिक भी (2) रन बनाकर क्रुणाल पांड्या का शिकार बन गए। 4 विकेट गिर जाने के बाद किशन और जडेजा ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन किशन अपने अर्धशतक से मात्र 2 रनों से चूक गए और वो पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। किशन के आउट होने के बाद जडेजा (28) भी ज्यादा देर कर क्रीज पर नहीं टिक सके और क्रुणाल का दूसरा शिकार बन गए।

TRENDING NOW

100 रन के अंदर 6 विकेट गिर जाने के बाद फॉकनर और इरफान पठान के कंधों पर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का भार आ गया। लेकिन पठान को आउट कर क्रुणाल ने गुजरात को सातवां झटका दे दिया। पठान के बाद बल्लेबाजी करने आए टाय ने तेजी से रन बनाए और आक्रामक बल्लेबाजी की। टाय ने आउट होने से पहले 12 गेंदों में 25 रनों की पारी उस वक्त खेली, जब गुजरात को इसकी बेहद जरूरत थी। हालांकि टाय के आउट होने के बाद अगली ही गेंद में फॉकनर भी आउट हो गए, फॉकनर ने (21) रन बनाए। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर अंकित सोनी ने छक्का जड़कर टीम के स्कोर को 153 पहुंचा दिया और मुंबई के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा।