×

सुपर ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को दिलाई रोमांचक जीत

आईपीएल 2017 के पहले सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात लायंस को मात दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - April 30, 2017 2:40 PM IST

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात लायंस © AFP
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात लायंस © AFP

नमस्कार आपका स्वागत है क्रिकेटकंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में, आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा और सुरेश रैना की टीमें आमने सामने होंगी। मुंबई इंडियंस जो कि अंकतालिका में दूसरे स्थान पर हैं के लिए यह मैच शीर्ष पर वापसी करने का एक आसान मौका है। वहीं गुजरात लांयस के लिए यह मैच दो अंक पाकर प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाने का सुनहरा अवसर है।

गुजरात लायंस की कमजोर गेंदबाजी: गुजरात लायंस ने पिछले दो मैचों में जीत हासिल कर प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत की है। शुरुआती मैचों में जब उनकी गेंदबाजी पर सवाल खड़े हो रहे थे अब उसमें क्रांतिकारी सुधार देखने को मिला है। जिस तरह की गेंदबाजी उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ की उससे उन्होंने ये साबित कर दिया कि वे टूर्नामेंट के किसी भी बल्लेबाजी क्रम को चुनौती दे सकते हैं। एंड्रयू टाय लायंस की गेंदबाजी के तारणहार के रूप में उभरे हैं। वहीं, जडेजा, बासिल थांपी, और जेम्स फॉकनर ने उनका अच्छा साथ निभाया है। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके गेंदबाजों को बदली हुई रणनीति के साथ उतरना होगा क्योंकि उनके बल्लेबाज फॉर्म में हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो एरन फिंच अब बढ़- चढ़कर अपना योगदार दे रहे हैं और उसकी वजह से परिवर्तन भी देने को मिल रहा है। ड्वेन स्मिथ की जगह जेम्स फॉकनर को टीम में शामिल करने से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों को गहराई मिली है और साफतौर पर इससे टीम को फायदा मिला है। चूंकि, पिछले मैच में लायंस ने जीत हासिल की थी ऐसे में शायद ही वे अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव करना चाहें। [ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017, लाइव ब्लॉग: राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 61 रनों से हराया]

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस की संतुलित टीम: प्वाइंट टेबल में नंबर दो मुंबई इंडियंस लगातार पहले नंबर पर बने रहने का प्रयास कर रही है। जाहिर है कि अगर उसे फिर से नंबर 1 के लिए दावा पेश करना है तो इस मैच में जीत दर्ज करनी ही होगी। टूर्नामेंट में अबतक देखें तो रोहित शर्मा के खराब फॉर्म में रहने के बावजूद हर मैच में भिन्न- भिन्न बल्लेबाजों ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में जब उनकी टीम ने 142 रनों के स्कोर को बचा लिया तो एक बात गेंदबाजों ने साबित कर दी कि वे उनकी टीम में सपोर्टिंग रोल नहीं बल्कि अहम भूमिका निभा रहे हैं। जैसा कि हरभजन सिंह, क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह तो बढ़िया प्रदर्शन कर ही रहे हैं। वहीं मिचेल जॉनसन टीम को मलिंगा की कमी महसूस नहीं होने दे रहे। मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या चोट से उबर चुके हैं। लेकिन मैच के पहले उनका फिटनेस टेस्ट होगा। वहीं, अंबाती रायडू ने इस हफ्ते के दौरान ट्विटर पर ट्वीट किया था कि वह चोट से उबर चुके हैं और वापसी के लिए तैयार हैं।