जीत से साफ हो गई झगड़े की धूल, हार्दिक पांड्या ने की अपने बड़े भाई क्रुणाल की जमकर तारीफ

कुछ दिनों पहले दोनों भाईयों के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई थी। इस जीत के बाद ऐसा लगता है कि गिले-शिकवे सब दूर हो गए हैं।

By Devbrat Bajpai Last Updated on - May 22, 2017 11:24 AM IST
क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या © BCCI
क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या © BCCI

रविवार रात को इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2017 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हरा दिया। उनकी जीत के सबसे बड़े अगुवा क्रुणाल पांड्या रहे जिनके ऑल-राउंड प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट से पार पाया। जब क्रुणाल बल्लेबाजी करने के लिए 8वें ओवर में आए थे तब मुंबई के 41 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद क्रुणाल ने धीरज दिखाते हुए 38 गेंदों में 47 रन ठोके और अपने टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर ले गए। वह पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए। इसके बाद वह गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करने को आए और पूरे चार ओवन फेंकते हुए 31 रन दिए।

मैन ऑफ द मैच के हकदार क्रुणाल पांड्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई हार्दिक को दिया, “मैं अपनी सफलता का बहुत श्रेय हार्दिक को देता हूं। इसके अलावा हमारे माता- पिता ने भी हमें हमारे प्रदर्शन और परिणाम से हटकर खूब साथ दिया। हम हमारे शहर के अपने कोच को शुक्रिया कहना चाहेंगे जिन्होंने हमारी दिन- रात मदद की। श्रेय मुंबई इंडियंस सपोर्ट स्टाफ और टीम मैनेजमेंट को जाता है जिन्होंने हमें परिवार की तरह महसूस करवाया।”

Powered By 

क्रुणाल ने आगे बताया कि बड़े मैच में जिताऊ पारी खेलना उनका हमेशा से सपना था। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सपना पूरे होने जैसाा है। आईपीएल फाइनल खेलना और जीत में अपना योगदान देना गर्व की बात है। एक बड़ा मैच, एक बड़ी रात को और अंत में ट्रॉफी उठाना, मेरे लिए बड़ा पल है।” छोटे भाई हार्दिक ने भी अपने बड़े भाई की खूब तारीफ की, और उन्हें चैंपियन बताया। हार्दिक ने कहा, “मुझे उनपर गर्व है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में हर समय अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं यह पल अपने भाई के साथ साझा करके बहुत खुश हूं।” हार्दिक ने आगे कहा, “इस पल के लिए उन्होंने खासी मेहनत की थी और पिछले कुछ सालों में उनकी मेहनत रंग लाती हुई नजर आई थी। अब वह यहां हैं और इसके वह हकदार हैं।”  ये भी पढ़ें-आईपीएल फाइनल, मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट का स्कोरकार्ड

पांड्या भाईयों ने अपने कोच जितेंद्र सिंह को भी श्रेय दिया। उन्होंने कहा, “कोच, हम जहां हैं वह आपकी बदौलत हैं। आप वास्तव में चैंपियन हो। आपकी बदौलत हम यहां खड़े हैं। मेरे पास दो आईपीएल ट्रॉफी हैं और क्रुणाल के पास अब एक है। हर चीज के लिए शुक्रिया।” कुछ दिनों पहले दोनों भाईयों के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई थी। इस जीत के बाद ऐसा लगता है कि गिले-शिकवे सब दूर हो गए हैं।