सचिन को वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाते हैं राहुल त्रिपाठी!

मास्टर ब्लास्टर ने युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की

By Anoop Dev Singh Last Published on - May 21, 2017 8:43 PM IST
राहुल त्रिपाठी और वीरेंद्र सहवाग © BCCI, IANS
राहुल त्रिपाठी और वीरेंद्र सहवाग © BCCI, IANS

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल से पहले युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। सचिन तेंदुलकर पुणे के ओपनर राहुल त्रिपाठी, दिल्ली के विकेटकीपर ऋषभ पंत, गुजरात के गेंदबाज बेसिल थंपी, हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से खासा प्रभावित नजर आए।

राहुल त्रिपाठी को बताया सहवाग
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि पुणे के ओपनर राहुल त्रिपाठी उन्हें विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाते हैं। तेंदुलकर ने कहा कि राहुल की बेखौफ और क्लीन हिटिंग उन्हें काफी पसंद आई। सचिन ने कहा, ‘राहुल त्रिपाठी बिलकुल सहवाग की तरह शॉट खेलते हैं। एक मैच में उन्होंने अच्छी गेंद पर बिलकुल सहवाग जैसा शॉट खेला। गेंद बिलकुल भी खराब नहीं थी लेकिन त्रिपाठी ने उस गेंद को बाउंड्री की राह दिखाई। राहुल त्रिपाठी ने पैरों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया लेकिन उनके हाथ और आंखें गेंद पर बिलकुल सही चले।’

Powered By 

आपको बता दें राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल से पहले तक खेले गए 14 मैचों की बात करें तो उन्होंने 388 बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जमाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रन रहा है। राहुल इस आईपीएल में 17 छक्के भी लगा चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 149.80 का रहा है। ये भी पढ़ें-आईपीएल फाइनल, मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट का स्कोरकार्ड

राहुल के साथ ही सचिन तेंदुलकर ने बासिल थंपी, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज की भी तारीफ की। सचिन ने ऋषभ पंत के बारे में कहा कि वो मजबूत लड़का है। सचिन ने ऋषभ पंत को युवराज सिंह और सुरेश रैना का मिला-जुला रूप बताया। साथ ही सचिन ने कहा कि जिस तरह से ऋषभ पंत ने पिता की मौत होने के बावजूद उसने अपने कर्तव्यों को निभाया और परिवार की जिम्मेदारियां भी पूरी की वो शानदार है। सचिन तेंदुलकर भी इस दौर से गुजर चुके हैं। साल 1999 में वर्ल्ड कप के दौरान उनके पिता का निधन हो गया था जिसके बाद सचिन मुंबई लौटे थे और उसके बाद सचिन ने दोबारा इंग्लैंड में जाकर शतक लगाया।