किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज संदीप शर्मा और अंपायर के बीच हुई जमकर बहस
मौजूदा टूर्नामेंट में संदीप शर्मा चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, मोहाली में खेले गए आईपीएल 2017 के 47वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को गुजरात लायंस के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसी बीच मैच के दौरान पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज संदीप शर्मा की अंपायर के साथ झड़प हो गई। यह बात गुजरात लायंस की पारी के पांचवें ओवर की है। संदीप शर्मा ने दूसरे गेंद दाहिन हाथ के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ को ओवर द विकेट फेंकी। स्मिथ ने गेंद को हल्के हाथों से खेलते हुए एक रन ले लिया। अब स्ट्राइक पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन आ गए। संदीप ने इसी बीच अपने रन अप से ही अंपायर को राउंड द विकेट गेंद फेंकने का इशारा किया लेकिन अंपायर ने उन्हें ‘शायद देखा नहीं।’ वहीं जब शर्मा ने गेंद फेंकी तो, अंपायर ने फौरन उसे नो बॉल करार दे दिया।
जब संदीप ने पूछा कि आपने नो बॉल क्यों दी तो अंपायर ने ओवर द विकेट और राउंड द विकेट की कहानी दुहरा दी। इससे संदीप को गहरा धक्का लगा। उन्होंने अंपायर से कहा कि वहां खड़े होकर तो मैंने कहा था कि मैं राउंड द विकेट आ रहा हूं लेकिन अंपायर ने कहा मैंने नहीं सुना इस तरह काफी देर तक इन दोनों के बीच बहस हुई। इस बहस में बाद में कप्तान मैक्सवेल भी शामिल हो गए लेकिन अंपायर अपनी बात पर अड़े रहे और बाद में गेंद पर फ्री हिट दी गई। हालांकि, इस फ्री हिट पर कोई चौका या छक्का नहीं पड़ा जो अच्छी बात रही। संदीप शर्मा पर अंपायर के निर्णय को न मानने के कारण उनकी मैच फीस पर 50 प्रतिशत का जुर्माना लगा दिया गया है। संदीप खिलाड़ियों के लिए बनाए गए आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट आर्टिकल 2.1.5 के दोषी पाए गए।
[ये भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब बनाम गुजरात लायंस मैच का खुल स्कोरकार्ड पढ़ने के लिए क्लिक करें…]
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने हाशिम आमला के शतक की बदौलत 20 ओवरों में 3 विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया था। आमला(104) के अलावा शॉन मार्श ने 43 गेंदों में 58 और ग्लेन मैक्सवेल ने 11 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। जवाब में लायंस ने मैच को 19.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर जीत लिया। लायंस की ओर से ड्वेन स्मिथ ने सर्वाधिक 39 गेंदों में 74, रैना ने 25 गेंदों में 39 और दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए। इस दौरान पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज संदीप शर्मा रहे उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट झटके।