जब आईपीएल क्रिकेटर बन गया 'गली क्रिकेटर'

मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने खेला गली क्रिकेट

By Manoj Shukla Last Updated on - April 27, 2017 7:00 PM IST
मुंबई इंडियंस © AFP
मुंबई इंडियंस © AFP

आईपीएल-10 में मुंबई इंडियंस का अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है। टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वो प्लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब है। मुंबई ने अपना आखिरी मैच 24 तारीख को खेला था और उनका अगला मैच 29 तारीख को है। ऐसे में इस ब्रेक के दौरान टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर मुंबई में गली क्रिकेट खेलते नजर आए। जोस बटलर मुंबई के धारावी में कई बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते देखे गए। मुंबई इंडियंस ने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बटलर बच्चों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।  ये भी पढ़ें: गुजरात लायंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(प्रिव्यू): दोनों टीमों के पास जीत ही एकमात्र रास्ता

@josbuttler takes to some under-arm cricket on his day off! #CricketMeriJaan #MIPaltan #Paltan #MumbaiIndians #MI #Mumbai #IPL #Cricket #India #Repost @josbuttler with @repostapp ・・・ Bit of practice with the locals in Dharavi this afternoon. A humbling and eye opening experience, such fantastic people. Many thanks to Tauseef at @bethelocaltoursandtravels for showing us around. #cricket #travel

Powered By 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians) on

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे बटलर को अंडर आर्म गेंदबाजी कर रहे हैं और बटलर उन गेंदों पर शॉट खेल रहे हैं। इस दौरान बटलर बच्चों का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। वीडियो में बटलर गली क्रिकेट खेलने के दौरान काफी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि मुंबई के शानदार प्रदर्शन के पीछे उनकी टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का बहुत बड़ा हाथ है। बटलर ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम को ज्यादातर मौकों पर ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई है। बटलर ने इस आईपीएल में अब तक 8 मैचों में 28.75 की औसत और 154.36 के स्ट्राइक रेट के साथ 230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है।