IPL ऑक्शन- मनीष पांडे 11 करोड़, क्रिस लिन 9.60 करोड़ में बिके

मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद, क्रिस लिन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा

By Anoop Dev Singh Last Updated on - January 27, 2018 12:29 PM IST
© Getty Images
© Getty Images

इंडियन प्रीमियर लीग की बोली में मनीष पांडे और क्रिस लिन ने धमाका मचा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले मनीष पांडे को 11 करोड़ रु की बड़ी कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.60 करोड़ रु. देकर अपनी टीम में एक बार फिर शामिल किया।

क्रिस लिन छक्के लगाने में माहिर हैं और वो हर तरह के बॉलिंग अटैक को ध्वस्त कर सकते हैं ऐसे में उन्हें बड़ी कीमत मिलना पहले से ही तय था। लेकिन मनीष पांडे को 11 करोड़ रु. मिलने से सभी हैरान हैं।

Powered By 

जेसन रॉन और ब्रैंडन मैक्कलम भी बिके
वर्ल्ड क्रिकेट के दो धमाकेदार ओपनर ब्रैंडन मैक्कलम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 करोड़ 60 लाख रु. में खरीदा। जेसन रॉय को भी दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने नाम किया। जेसन रॉय डेढ़ करोड़ रु. में खरीदे गए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-rajasthan-royals-gets-ben-stokes-for-inr-12-50-cr-681363″][/link-to-post]

हाशिम आमला नहीं बिके
एक ओर जहां युवा खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो रही है वहीं हाशिम आमला जैसे बड़े खिलाड़ी को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। पिछले आईपीएल में आमला ने 2 शतक ठोके थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। जो रूट, मुरली विजय और यहां तक कि क्रिस गेल को भी कोई खरीदार नहीं मिला।