आईपीएल 11 के सबसे महंगे विकेटकीपर बने संजू सैमसन, 8 करोड़ में बिके
दिनेश कार्तिक 7 करोड़ 40 लाख, उथप्पा को 6.40 करोड़ रु. मिले

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की बोली में जब विकेटकीपरों के नाम पर दांव लगने लगे तो उस रेस में युवा विकेटकीपर संजू सैमसन ने बाजी मार ली। सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ में खरीदा। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को भी बड़ी रकम मिली। पिछले सीजन में गुजरात लायंस से खेले दिनेश कार्तिक को 7 करोड़ 40 लाख रु. में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया। वहीं विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 करोड़ 40 लाख रु. में खरीदा। मुंबई इंडियंस ने उथप्पा को बोली में जीता था लेकिन कोलकाता फ्रेंचाइजी ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपनी ही टीम में बरकरार रखा।
इंग्लैंड के आक्रामक विकेटकीपर जोस बटलर को 4 करोड़ 40 लाख रु. में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। बटलर को खरीदने की मुंबई इंडियंस ने बहुत कोशिश की लेकिन आखिर में राजस्थान ने बाजी मारी। टीम इंडिया की टेस्ट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को भी बड़ी कीमत मिली। साहा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा। द.अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को रॉयल चैलेंजर्स को बैंगलोर ने 2 करोड़ 80 लाख रु. में खरीदा। डी कॉक आक्रामक बल्लेबाज हैं और टी20 क्रिकेट में ओपनिंग करते हैं। हैदराबाद के रहने वाले विकेटकीपर अंबति रायडू को 2 करोड़ 20 लाख रु. में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-auction-kedar-jadhav-is-sold-to-chennai-super-kings-for-7-80-crore-681456″][/link-to-post]
पार्थिव, बिलिंग्स नहीं बिके
एक और जहां फ्रेंचाइजी विकेटकीपरों को खरीदने की होड़ में थे वहीं कुछ विकेटकीपर बिके ही नहीं। मुंबई इंडियंस की ओर से पिछले सीजन में खेलने वाले पार्थिव पटेल नहीं बिके, जॉनी बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स को भी कोई खरीदार नहीं मिला। नमन ओझा के नाम पर भी किसी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं खेला।