पीठ दर्द के कारण प्रैक्टिस सेशन से नदारद रहे धोनी, मैच खेलने पर सस्‍पेंस

किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान धोनी ने खेली थी अर्धशतकीय पारी। इस दौरान पीठ दर्द की तकलीफ से वो रहे थे परेशान।

By Sandeep Gupta Last Updated on - April 19, 2018 7:36 PM IST

किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को चार रन से हार मिली। क्रिस गेल की तुफानी पारी की मदद से पंजाब की टीम ने चेन्‍नई को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्‍य दिया। पहाड़ जैसे इस लक्ष्‍य को भेदने उतरी महेंद्र सिंह धोनी की सेना ने अच्‍छा फाइट बैक किया। हालांकि अंत में वो इसे जीतने में सफल नहीं हो पाए। धोनी ने टीम के लिए अहम अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में धोनी को पीठ दर्द की शिकायत भी हुई। फिजियों मैच के दौरान ही धोनी की पीठ की मसाज करते हुए भी नजर आए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-chennai-super-kings-fans-booked-train-to-watch-match-in-pune-703324″][/link-to-post]

अब महेंद्र सिंह धोनी की टीम को 20 अप्रैल को राजस्‍थान रॉयल के खिलाफ पुणे में मैच खेलना है। मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान गुरुवार को धोनी नजर नहीं आए। टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने नेट्स पर पसीना बहाया। बीते दिनों चोट से जूझ रहे सुरेश रैना भी प्रैक्टिस सेशन का हिस्‍सा रहे, लेकिन पिछले मैच में पीठ दर्द की तकलीफ से परेशान रहे धोनी इस सेशन से नदारद रहे।

Powered By 

माना जा रहा है कि शुक्रवार के मैच में धोनी का खेलना मुश्किल है। पिछले मैच के बाद धोनी ने कहा था कि वो एक दम ठीक हैं और अगला मैच खेलेंगे। हालांकि संभावना ये भी है कि महेंद्र सिंह धोनी केवल बल्‍लेबाज के तौर पर मैच खेलें। विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी अंबाती रायडू को सौंपी जाए।