रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद भी दुखी हैं एबी डी विलियर्स

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में डी विलियर्स ने अर्धशतक जड़ा।

By Gunjan Tripathi Last Published on - April 14, 2018 1:47 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेल रॉयल चैलेंजर्स को आईपीएल के 11वें सीजन की पहली जीत दिलाने वाले एबी डी विलियर्स इस बात से दुखी हैं कि वो नाबाद पवेलियन नहीं लौटे। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डी विलियर्स ने 40 गेंदो पर 57 रनों की पारी खेली। बैंगलोर को 150 के आंकड़े के करीब पहुंचाने के बाद डी विलियर्स 19वें ओवर में एंड्रयू टाय की पहली गेंद पर कैच आउट हो गए। हालांकि मनदीप सिंह की 22 रनों की पारी की मदद से बैंगलोर टीम ने 4 विकेट से ये मैच जीत लिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-mumbai-indians-vs-delhi-daredevils-match-9-preview-and-likely-xis-701022″][/link-to-post]

Powered By 

मैच के बाद डी विलियर्स ने कहा, “मैं आखिरी ओवर तक खेलना चाहता था। आखिर में नबाद रहना चाहता था लेकिन मुझे दुख है कि मैं आउट हो गया और निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा दिया। मैं नाबाद रहकर टीम को जीत कर पहुंचाना चाहता था लेकिन बदकिस्मती से मैं ऐसा नहीं कर सका।”

दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज क्रिकेटर ने आरसीबी की पहली जीत के लिए गेंदबाजों को भी पूरा श्रेय दिया। डी विलियर्स ने युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए कहा, “विकेट थोड़ा धीमा था और यूजी और सुंदर ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अहम विकेट लिए और आधे मैच के दौरान ही खेल हमारे तरफ किया।”