×

धोनी के छक्‍के पर साक्षी बोल रही थी 'वन्‍स मोर' और बेटी ने कहा...

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्‍य दिया, जिसे चेन्‍नई ने दो गेंद शेष रहते ही बना दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Published: Apr 26, 2018, 05:15 PM (IST)
Edited: Apr 26, 2018, 05:28 PM (IST)

आईपीएल 2018 के 24वें मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम ने बैंगलोर के एम. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में बीती रात मेजबान टीम को पांच विकेट से हराया। विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए चेन्‍नई को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्‍य दिया, जिसे चेन्‍नई ने दो गेंद शेष रहते ही बना लिया। ये मैच आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्‍यादा छक्‍के मारने के लिए भी जाना जाएगा। दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 32 छक्‍के लगाए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-virat-kohli-terms-rcbs-bowling-performance-criminal-705839″][/link-to-post]

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बैंगलोर के क्विंटन डी कॉक ने पहले चार छक्‍कों की मदद से 37 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली। फिर एबी डिविलियर्स ने अपनी तूफानी पारी के दौरान चेन्‍नई के खिलाफ आठ छक्‍के ठोक दिए। उन्‍होंने 30 गेंद पर 68 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान अंबाती रायडू 82(53) ने भी आठ छक्‍के ठोक दिए। धोनी ने छक्‍के के साथ ही इस मैच का अंत किया। 34 गेंद पर 70 रनों की अपनी पारी के दौरान धोनी ने सात छक्‍के लगाए।

मैच के दौरान जहां एक ओर मैदान पर धोनी, रायडू छक्‍के पे छक्‍का लगाकर फैन्‍स का अच्‍छा मनोरंजन कर रहे थे, वहीं वीवीआईपी बॉक्‍स में मां साक्षी के साथ मौजूद धोनी की लाडली बेटी की मस्‍ती का पिटारा इस मैच में भी खुला। धोनी छक्‍के लगाकर गेंद को सीमा पार पहुंचा रहे थे तो मां की गोद में जीवा जिस तरह से मैदान की तरफ इशारा करते हुए चिल्‍ला रही थी उससे समझा जा सकता है कि वो पापा को ही बुला रही थी।

TRENDING NOW

ये पहली बार नहीं है जब जीवा को पापा की मैच के दौरान याद आई हो। पिछले दिनों भी ऐसा ही हुआ था। धोनी ने अपने ट्विटर हैंडल से फैन्‍स के साथ एक वीडियो शेयर की थी, जिसमे जीवा कहती नजर आ रही थी कि उन्‍हें पापा के पास जाना है। पापा-बिटिया की ये जोड़ी इस दिनों धोनी के फैन्‍स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। अक्‍सर एयरपोर्ट व अन्‍य सार्वजनिक स्‍थानों पर धोनी जीवा को कंधे पर बिठाकर चलते हुए नजर आते हैं। जीवा भी पापा की कंपनी को खूब इंज्‍वाय करती हैं।