×

IPL 2018: कायरॉन पोलार्ड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सफलता की उम्मीद

मुंबई इंडियंस आज वानखेड़े में बैंगलोर के खिलाफ अपना चौथा मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Apr 17, 2018, 12:32 PM (IST)
Edited: Apr 17, 2018, 12:33 PM (IST)

लगातार तीन मैच हारकर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे नीचे चल रही मुंबई इंडियंस आज अपने घरेलू मैदान वानखेड़े में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चौथा मैच खेलेने वाली है। मैच से पहले टीम के अहम बल्लेबाज कायरॉन पोलार्ड बैंगलोर के खिलाफ टीम की सफलता की उम्मीद कर रहे हैं। पोलार्ड ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से मुंबई को कई मुश्किल मैच जिताए हैं लेकिन इस सीजन उनका बल्ला अब तक खामोश है, ये मुंबई की लगातार हार की पीछे की एक बड़ी वजह भी है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-mumbai-indians-vs-royal-challengers-bangalore-match-14-preview-and-playing-11-702587″][/link-to-post]

बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले इस कैरेबियन खिलाड़ी ने कहा, “मेरे लिए जो चीज मुझे इस तरह की टीमों के खिलाफ खेलने के लिए प्रेरित करती है वो है बड़े खिलाड़ी। बड़े खिलाड़ियों का मतलब है कि मैच भी बड़ा होगा और ऐसा समय आएगा जब आप आगे आकर अपने आप को साबित कर सकोगे। काश मैं बता पाता कि मैच में क्या होने वाला है, तो मैं चेहरे पर मुस्कान लिए बैठा होता लेकिन हमे बतौर खिलाड़ी इस प्रक्रिया से गुजरना होगा। आपको कड़ी मेहनत करनी होती है और अपनी स्थिति के बारे में सोचना होता है। आपको ये भी सोचना होगा कि विपक्षी टीम आपके खिलाफ क्या करने वाली है। मुझे उम्मीद है कि ये सफल दिन रहेगा ना केवल टीम के लिए बल्कि मेरे लिए भी।”

TRENDING NOW

मुंबई के एक और अहम खिलाड़ी क्रुनाल पांड्या ने अब तक खेले तीनों मैचों में अपने पूरे ओवर नहीं किए हैं। इस बारे में बात करते हुए पोलार्ड ने कहा, “नहीं, इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो कप्तान फैसला लेते हैं कि कौन गेंदबाजी करेगा और कब। जाहिर है कि उसने पहले मैच में पूरे ओवर नहीं किए। ये कहना आसान है कि इसे गेंदबाजी करनी चाहिए थी, इसे नहीं करनी चाहिए थी। क्रुनाल मुंबई टीम का अहम हिस्सा है। आप बाकी के टूर्नामेंट में उसे और ज्यादा देखेंगे।”