×

IPL 2018: कप्तान कार्तिक बोले, शुभमन गिल एक खास खिलाड़ी है

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अर्धशतकीय मैच जिताउ पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाल शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: May 04, 2018, 06:17 PM (IST)
Edited: May 04, 2018, 06:17 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें एडिशन के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक काफी खुश हैं। कप्तान ने अर्धशतकीय मैच जिताउ पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाल शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है।

शुभमन गिल ने गुरुवार रात चेन्नई के खिलाफ 36 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन की पारी खेली। अर्धशतक पूरा करने के बाद भी इस युवा बल्लेबाज ने संयम से खेला और कोलकाता को छह विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे।

कार्तिक ने मैच के बाद कहा, “फ्रेंचाइजी को मैं इसका श्रेय देना चाहूंगा कि उन्होंने टीम में इतने अंडर-19 क्रिकेटरों को चुना। ये सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, खासकर शुभमन गिल। मैं ज्यादा हाइप नहीं बनाना चाहता, जिससे शुभमन पर अतिरिक्त दबाव बने, लेकिन वह एक खास खिलाड़ी हैं।”

कप्तान ने कहा, “हमारे गेंदबाज में काफी आत्मविश्वास था। इसलिए उन्होंने बल्लेबाजों को दबाव में रखा। हम मैच को जल्दी खत्म करना चाहते थे। सुनील नरेन एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं और उन्हों अच्छी गेंदबाजी की।”

TRENDING NOW

गिल ने पहले सुनील नरेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 24 रन जोड़े इसके बाद रिंकु सिंह के साथ 33 रन की साझेदारी निभाई। धोनी की असल सिरदर्दी दिनेश कार्तिक के साथ गिल की 83 रन की अटूट भागेदारी रही। इस एक साझेदारी ने धोनी के प्लान को पूरी तरह से फेल कर मैच कोलकाता की झोली में डाल दिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता की टीम के पास 9 मुकाबलों के बाद 5 जीत से अब 10 अंक हो गए हैं।