सबसे ताकतवर गेंदबाजी को कोलकाता ने मारे पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन

हैदराबाद ने जीत के लिए दिया 175 का लक्ष्‍य, जवाब में कोलकाता की अच्‍छी शुरुआत

By Sandeep Gupta Last Updated on - May 25, 2018 10:36 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्‍वालिफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 174/7 रन बनाए। अफगानिस्‍तान के राशिद खान आठवें नंबर पर खेलने आए। उन्‍होंने महज 10 गेंदों में टीम के लिए अहम 34 रन जोड़े। धीमी शुरुआत के बाद एक समय में लग रहा था कि इस मैच में हैदराबाद की टीम 150 के आसपास ही लक्ष्‍य देगी, लेकिन आखिरी ओवर में 24 रन बटोर हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को एक बड़ा लक्ष्‍य दे पाने में सफल रही।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-mahendra-singh-dhoni-can-play-100-ball-cricket-tournament-2-715848″][/link-to-post]

प्‍लेऑफ में खाए सबसे ज्‍यादा रन

Powered By 

अपनी मजबूत गेंदबाजी के लिए पहचानी जाने वाली हैदराबाद की टीम दूसरे क्‍वालिफायर मुकाबले में वो अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर बैठी, जिसे वो कभी भी अपने नाम करना नहीं चाहेगी। हैदराबाद के 175 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान कोलकाता की टीम ने पावर प्‍ले के पहले छह ओवर के दौरान ही 67 रन बना लिए। हैदराबाद के इतिहास में उनके गेंदबाजी अटैक के सामने ये पावरप्‍ले का सबसे बड़ा स्‍कोर है। इससे पहले कोलकाता ने ही आखिरी बार हैदराबाद के खिलाफ 66 रन बनाए थे। दिल्‍ली हैदराबाद के खिलाफ पावरप्‍ले में 60 रन बना चुकी है। हैदराबाद के खिलाफ पहले छह ओवर में 55 रन बना बैंगलोर की टीम चौथे स्‍थान पर है।

हैदराबाद की गेंदबाजी है सबसे मजबूत

इस आईपीएल सीजन में पहले 11 मुकाबले खेलने के बाद ही हैदराबाद की टीम प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी थी। उसकी वजह है उसकी गेंदबाजी। मुंबई के खिलाफ हैदराबाद का बल्‍लेबाजी क्रम 118 पर ही ढेर हो गया, ये राशिद खान और शाकिब अल हसन जैसे गेंदबाजों की करिश्‍माई गंदबाजी ही थी जिसकी मदद से हैदराबाद ने मुंबई को 87 पर ही ऑल आउट कर दिया था। इसके अगले ही मैच में 133 रन का लक्ष्‍य देने के बाद हैदराबाद के गेंदबाजों ने पंजाब की टीम को महज 119 रनों पर ऑलआउट कर दिया।