धोनी बोले-हरभजन, ताहिर पुरानी शराब की तरह हैं, समय के साथ परिपक्व हुए हैं

चेन्‍नई ने आईपीएल के 23वें मुकाबले में कोलकाता को 7 विकेट से हराया।

By Cricket Country Staff Last Updated on - April 10, 2019 11:48 AM IST

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले लेग स्पिनर इमरान ताहिर और अनुभवी हरभजन सिंह की जमकर तारीफ की है। धोनी का मानना है कि हरभजन और ताहिर ने साबित कर दिया है कि उम्र केवल संख्या होती और जिस तरह से वे परिपक्व हुए हैं उसको देखते हुए उनकी तुलना पुरानी शराब से की।

पढ़ें: चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया, दर्ज की 5वीं जीत

Powered By 

चेन्‍नई ने मंगलवार रात खेले गए आईपीएल के 23वें मुकाबले में कोलकाता को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्‍नई ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता को 108 रन पर ही रोक दिया।

चेन्‍नई की ओर से पेसर दीपक चाहर ने सबसे अधिक तीन जबकि ताहिर और हरभजन ने दो-दो विकेट लिए।

मैच के बाद धोनी ने कहा, ‘ उम्र उनके (हरभजन और ताहिर) साथ है। वे पुरानी शराब की तरह हैं और वे परिपक्व हो रहे हैं। भज्जी जिस मैच में भी खेले उन्‍होंने अच्छा प्रदर्शन किया। मैंने ताहिर को आजमाया और उन्‍होंने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई। उन्‍हें मुझ पर भरोसा है। वह अच्छी लेग ब्रेक और गुगली ही नहीं बहुत अच्छी फ्लिपर भी करते हैं। वह (ताहिर) ऐसे  गेंदबाज हैं कि अगर उन्‍हें आप कहो कि इस तेजी से गेंद करनी है तो वह हर बार ऐसा करेंगे।’

पढ़ें: ‘इंज्‍वाय करो, हार को भूल जाओ, अगला मैच एक नया मैच होगा’

चेन्‍नई ने मौजूदा सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं। धोनी की टीम ने पांच मैचों में जीत दर्ज की है। 10 अंक लेकर चेन्‍नई प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

बकौल धोनी, ‘ ये हमारे लिए पहले मैच की तरह था। हम दोबारा जीत की राह पर लौट आए हैं। हमने ब्रावो को खोया। मुझे लगता है कि ये पिच उन्‍हें रास आती।’ 109 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए चेन्‍नई ने 16 गेंद बाकी रहते 3 विकेट पर 111 रन बनाकर मैच अपने कब्‍जे में कर लिया।