×

खिलाड़ियों को जिम्‍मेदारी लेनी होगी : महेंद्र सिंह धोनी

चेन्‍नई की मौजूदा सीजन में चार मैचों में ये पहली हार है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 04, 2019, 09:28 AM (IST)
Edited: Apr 04, 2019, 09:28 AM (IST)

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को लगता है कि मैच में कुछ चीजें ऐसी रही जो उनके पक्ष में नहीं गईं।

पढ़ें: मुंबई के कप्‍तान रोहित शर्मा बोले- इस विकेट पर 170 रन अच्‍छा टोटल था

तीन बार की चैंपियन मुंबई ने बुधवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 15वें मुकाबले में चेन्‍नई को 37 रन से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

चेन्‍नई की मौजूदा सीजन में चार मैचों में ये पहली हार है। इससे पहले उसने जीत की हैट्रिक पूरी की थी।

पढ़ें: न्‍यूजीलैंड की वर्ल्‍ड कप टीम में शामिल कौन हैं ब्‍लंडेल? जानिए

हार के बाद धोनी ने कहा, ‘ मुझे लगता कि कुछ चीजें हमारे लिए गलत साबित हुईं। हमने अच्‍छी शुरुआत की। ये पहले 10-12 ओवरों के लिए सही थे। फिर कुछ कैच टपकाए, फील्डिंग लचर रही। डेथ ओवरों में अच्‍छी गेंदबाजी भी नहीं कर सके। इस विकेट पर समय बिताने की जरूरत थी और ध्‍यान से खेलना चाहिए था। हमारे पास योजनाएं हैं। हमें यह जानने की जरूरत है कि उन्‍हें टीम में कैसे लागू किए जाएं।’

इस हार के बाद चेन्‍नई की टीम आठ टीमों के प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर खिसक गई है। उसके 4 मैचों में 6 अंक है।

TRENDING NOW

बकौल धोनी, ‘ ड्वेन ब्रावो को हैमिस्‍ट्रंग में समस्‍या है। हमारे पास पहले से ही कुछ खिलाड़ी नहीं हैं। इसलिए हमें संयोजन को देखना होगा। कई विभाग ऐसे हैं जहां सुधार की गुंजाइश है। सबसे अहम बात ये है कि प्रत्‍येक खिलाड़ी को अपनी जिम्‍मेदारी लेनी होगी ‘