×

मुंबई के कप्‍तान रोहित शर्मा बोले- इस विकेट पर 170 रन अच्‍छा टोटल था

मुंबई ने आईपीएल के 15वें मुकाबले में चेन्‍नइ सुपरकिंग्‍स को 37 रन से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 4, 2019 2:41 PM IST

मुंबई इंडियंस टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ मिली 37 रन की जीत से बेहद खुश हैं।

पढ़ें: हार्दिक ने 8 गेंद पर ठोके 25 रन, निकाले तीन विकेट, मुंबई ने चेन्‍नई को 37 रन से हराया

मेजबान मुंबई ने बुधवार रात वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (59), क्रुणाल पांड्या (42), हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड की ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन बनाए थे।

जवाब में मेहमान चेन्‍नई की टीम 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। उसकी ओर से केदार जाधव ने सबसे अधिक 58 रन की पारी खेली।

पढ़ें: VIDEO: यासिर शाह ने गुनगुनाया भारतीय फैन्‍स के साथ बॉलीवुड गाना, PCB ने लगाई फटकार

जीत के बाद रोहित ने कहा, ‘ आईपीएल का हर मैच अहम है। शुरु में दो मैच हारने के बाद सभी गेम महत्‍वपूर्ण हो जाते हैं। हम टूर्नामेंट के अंत में कई मैच जीतने के लिए मेहनत नहीं करना चाहते हैं। जो कठिन बन जाता है। मुझे लगा कि यहां 170 का स्‍कोर अच्‍छा है क्‍योंकि हम जानते थे कि पिच में कुछ है और अगर हम नई गेंद से जल्‍दी विकेट गिरा सकते हैं तो हम गेम में बने रह सकते हैं।’

इस मुकाबले में मुंबई की ओर से ऑस्‍ट्रेलियाई पेसर जेसन बेहरेनडोर्फ ने 22 रन देकर दो विकेट लिए जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और हार्दिक के खाते में 3-3 विकेट गए। हार्दिक के उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

TRENDING NOW

बकौल रोहित, ‘ जेसन बेहरेनडोर्फ नई गेंद के साथ ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अच्‍छे तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्‍होंने पहले छह ओवर में अहम विकेट निकाले। राहुल (चाहर) ने भी अचछी गेंदबाजी की। उन्‍होंने केवल दो ओवर फेंके। लेकिन इसके पीछे कारण थे। उन्‍हें गेंद को ग्रीप करने में कठिनाई हो रही थी। हमने इसलिए छह गेंदबाजों के साथ खेला ताकि हमारे पास विकल्‍प हो।’