आईपीएल 2019: मुंंबई इंडियंस की ओर से खेलेंगे ऑफ स्पिनर जयंत यादव
आईपीएल की ‘ट्रेडिंग विंडो’ 2019 सत्र के शुरू होने से 30 दिन पहले तक खुली रहेगी।
ऑफ स्पिनर जयंत यादव 2019 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेंगे क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें ‘ट्रेडिंग विंडो’ के तहत इस फ्रेंचाइजी टीम को सौंपा है।
यह 28 वर्षीय खिलाड़ी 2015 से दिल्ली फ्रेंचाइजी से जुड़ा था लेकिन उन्होंने केवल दस आईपीएल मैच ही खेले। जयंत ने चार टेस्ट और एक वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें से आखिरी मैच उन्होंने फरवरी 2017 में खेला था।
पढ़ें: शाकिब के ऑलराउंड प्रदर्शन से बांग्लादेश जीता, सीरीज 1-1 से बराबर
आईपीएल की ‘ट्रेडिंग विंडो’ 2019 सत्र के शुरू होने से 30 दिन पहले तक खुली रहेगी।
जयंत घरेलू क्रिकेट में हरियाणा से खेलते हैं और उन्होंने हाल में श्रीलंका में एमर्जिंग टीम कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
पढ़ें: एशेज से पहले BBL में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को समझने का मौका: रूट
वेस्टइंडीज ने पहला टी20 मैच 8 विकेट से जीता था। तीसरा और निर्णायक मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा।
(इनपुट-एजेंसी)