राजस्थान के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर और बेन स्टोक्स पहुंचे भारत
बुधवार को राजस्थान टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भारत पहुंचे।
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के आगाज में अब महज कुछ दिन ही रह गए हैं। शनिवार 23 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। सभी टीमें जमकर तैयारी कर रही है। बुधवार को राजस्थान टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भारत पहुंचे।
राजस्थान रॉयल्स की टीम को पिछले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचाने में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने अहम भूमिका निभाई थी। बटलर ने लगातार पांच मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली थी।
पढ़ें:- स्मिथ ने कहा, बटलर दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक
सोशल मीडिया पर बटलर और बेन स्टोक्स के भारत पहुंचने की खबर को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने फैंस के साथ साझा किया। ट्विटर पर दोनों की साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”बेन स्टोक्स और जोस बटलर कहां हैं, आप पूछ रहे थे ? वो घर आ गए।”
2018 में बटलर ने 13 मुकाबलों में 54.80 की बेमिसाल औसत से कुल 548 रन बनाए थे। उन्होंने लगातार पांच मैचों में अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम के प्लेऑफ की राह आसान की थी। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 95 रन था और 13 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 155.24 का रहा था।
पढ़ें:- BCCI ने जारी किया इंडियन प्रीमियर लीग- 2019 का पूरा कार्यक्रम
बेन स्टोक्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने 13 मैच में महज 196 रन बनाए थे जबकि विकेट सिर्फ 8 ही लिए थे।