कोलकाता को हरा प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की करना चाहेगी रोहित की मुंबई

कोलकाता ने 11 में से सात और लगातार छह मैच गंवाए हैं।

By Press Trust of India Last Updated on - April 27, 2019 5:42 PM IST

मुंबई इंडियंस टीम रविवार को ईडन गार्डंस पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत से प्लेऑफ में स्थान पक्का करना चाहेगी।

पढ़ें: मैच जिताने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं खिलाड़ी: श्रेयस अय्य

Powered By 

कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में पहले अर्धशतक से फॉर्म में वापसी की जिससे मुंबई ने शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी के बिना उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स को 46 रन से मात दी। टीम चाहेगी कि रोहित उन्हें फिर से तेज शुरूआत दें।

एक जीत से मुंबई का अंतिम चार में जगह पक्‍का हो जाएगा

मुंबई का अंतिम चार में स्थान एक जीत के बाद पक्का हो जाएगा। कोलकाता ने पिछली बार मुंबई के खिलाफ चार साल पहले जीत हासिल की थी। मुंबई का केकेआर के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 18-5 है।

पढ़ें: विराट की निगाहें लगातार चौथी जीत पर, प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की करने के इरादे से उतरेगी दिल्‍ली

लीग चरण में अब केवल तीन मैच बचे हैं, दोनों टीमें रविवार को एक-दूसरे से इस सत्र में पहली बार भिड़ रही हैं जिसका रिटर्न मैच पांच मई को होगा।

कोलकाता ने लगातार 6 मैच गवाएं हैं

कोलकाता ने 11 में से सात और लगातार छह मैच गंवाए हैं। दिनेश कार्तिक ने आगे बढ़कर अगुवाई करते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 97 रन की पारी खेली थी जिससे टीम ने यहां पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स केा 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया।

कोलकाता के गेंदबाजों और बल्‍लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा

टीम अपनी हार के सिलसिले को तोड़ने की ओर थी लेकिन उसके तज गेंदबाज अच्छा नहीं कर सके और मेहमानों ने तीन विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। अब तीन ही मैच बचे हैं तो कोलकाता की टीम उम्मीद करेगी कि उसका प्रदर्शन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा रहे।

इस समय शाहरूख खान की फ्रेंचाइजी के पक्ष में कुछ भी अच्‍छा नहीं चल रहा

इस समय कुछ भी चीज शाहरूख खान की फ्रेंचाइजी के पक्ष में नहीं चल रही जिससे 2009 में उनके निराशाजनक प्रदर्शन की याद ताजा हो जाती है जब टीम ने लगातार नौ मैच गंवा दिए थे और 10 मैच में हार गई थी।

यह इस सत्र में केकेआर का घरेलू मैदान पर अंतिम मैच होगा और टीम दर्शकों के लिए इसमें बेहतर करना चाहेगी।