×

रोहित-गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई प्लेऑफ के करीब

मुंबई टीम ने चेन्नई के खिलाफ आईपीएल के 44वें लीग मैच में 46 रनों से जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 27, 2019 11:44 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 46 रनों से शानदार जीत हासिल कर मुंबई इंडियंस ने चेपॉक पर सीएसके का अजेय रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कप्तान रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई ने चेन्नई के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा। कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की गैर मौजूदगी में चेन्नई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 109 रन पर सिमट गई। मुंबई की जीत के असली नायक रहे गेंदबाज।

रोहित शर्मा:

कप्तान रोहित शर्मा ने आगे से बल्लेबाजी क्रम की अगुवाई करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लय में चल रहे क्विंटन डी कॉक के सस्ते में आउट होने के बाद रोहित ने पारी संभाली और इविन लुईस के साथ मिलकर साझेदारी बनाई। शर्मा ने 48 गेंदो पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। जिसके दम पर मुंबई में चेन्नई के सामने 156 रनों की लक्ष्य रखा। जिसके बाद कमाल दिखाने की बारी मुंबई के गेंदबाजों की थी।

लसिथ मलिंगा:

श्रीलंका का ये सीनियर तेज गेंदबाज 30 का आंकड़ा पार करने के बावजूद टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को मात दे रहा है। चेपॉक की स्पिन की मददगार पिच पर लसिथ मलिंगा ने अपना प्रभुत्व जमाया। मलिंगा ने 3.4 ओवर में मात्र 37 रन देकर चार विकेट झटके, जो कि टी20 क्रिकेट में उनका 10वां चार विकेट हॉल है। मलिंगा ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर अटैक की शुरुआत की और पहले ही ओवर में शेन वॉटसन को आउट कर चेन्नई को बड़ा झटका दिया। वॉटसन का विकेट चेन्नई की हार का सबसे बड़ा फैक्टर साबित हुआ। इसके बाद अपने दूसरे स्पेल के लिए लौटे मलिंगा ने ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर और हरभजन सिंह को आउट कर चेन्नई टीम को 109 पर समेटा।

क्रुणाल पांड्या:

एमए चिदंबरम स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी और उस उम्मीद पर क्रुणाल पांड्या खरे उतरे। क्रुणाल ने 3 ओवर में मात्र 7 रन दिए और अंबाती रायडू, केदार जाधव के दो बड़े विकेट झटके। पांचवें ओवर में क्रुणाल ने रायडू को शून्य पर बोल्ड किया और फिर आठवें ओवर में जाधव (6) को अपना शिकार बनाया।

ये भी पढ़ें: जब चेज़ करते हुए धोनी ना हो तो किसी भी टीम को परेशानी होगी: रोहित शर्मा

जसप्रीत बुमराह:

मुंबई के इस तेज गेंदबाज ने एक बार फिर डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। बुमराह ने बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (38) को आउट कर मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई। तीन ओवर के अपने स्पेल में बुमराग ने 10 रन देकर दो विकेट लिए और क्रुणाल पांड्या (2.33) के बाद मैच की सबसे कम इकोनॉमी रेट (3.33) दर्ज की।

राहुल चाहर:

मुंबई के युवा स्पिन गेंदबाज राहुर चाहर चेन्नई के खिलाफ मैच में विकेट नहीं ले सके लेकिन उन्होंने बड़ी सूझबूझ के साथ किफायती गेंदबाजी की। राहुल ने 4 ओवर में केवल 21 ही रन दिए। कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस युवा गेंदबाज की जमकर तारीफ की और राहुल को टीम इंडिया का भविष्य बताया।

ये भी पढ़ें: अर्जुन अवार्ड नामांकन पर शनिवार को चर्चा करेंगे बीसीसीआई, सीओए

अनुकूल रॉय:

TRENDING NOW

चेन्नई के खिलाफ मैच में मयंक मारकंडे की जगह अनुकूल रॉय को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया, जिसका इस स्पिन गेंदबाज ने पूरा फायदा उठाया। झारखंड के रहने वाले 20 साल के रॉय अंडर-19 विश्व में शानदार प्रदर्शन कर लाइमलाइट में आए थे। चेन्नई के खिलाफ मैच में रॉय ने केवल 2 ही ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 11 रन देकर ध्रुव शौरे का विकेट लिया। इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा सकती है कि रॉय मुंबई के आगे के मैचों में भी नजर आ सकते हैं।