राजस्थान के खिलाफ मैच में अंपायर पर भड़के कैप्टन कूल, लगा जुर्माना
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। धोनी ने आईपीएल की आचार संहिता के 2.20 के स्तर 2 का अपराध किया और अपनी गलती मान ली।
ये भी पढ़ें: ‘गांगुली द्वारा दिल्ली टीम के सलाहकार की भूमिका निभाने से हमें नहीं है दिक्कत’
मामला चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान खेले जा रहे आखिरी ओवर का है, जब सीएसके टीम को जीत के लिए तीन गेंदो पर आठ रन बनाने थे। बेन स्टोक्स 20वां ओवर करा रहे थे और स्ट्राइक पर मिचेल सैंटनर थे। ओवर की चौथी गेंद सैंटनर के कंधे के ऊपर तक गई जिसे सामने खड़े फील्ड अंपायर ने नो बॉल दिया लेकिन फिर नो बॉल देने का अधिकार लेग अंपायर का होता है। लेग अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड ने इसे नो बॉल नहीं दिया।
ये भी पढ़ें: जानिए, आखिरी ओवर में नोबॉल को लेकर अंपायरों में क्यों हुआ विवाद
जिसके बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रविंद्र जडेजा काफी गुस्से में दिखे और अंपायर से बहस करने लगे। थोड़ी ही देर में डगआउट में कप्तान धोनी मैदान पर आए और अंपायरों से बातचीत करने लगे। हालांकि चौथी गेंद को नो बॉल नहीं दिया गया और मैच आगे बढ़ा। स्टोक्स की वाइड गेंद की बदौलत सैंटनर ने छक्का लगाकर चेन्नई को मैच जिताया।