बैंगलुरू के खिलाफ प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने उतरेगी राजस्थान

राजस्थान के अभी 12 मैचों में दस अंक हैं और बाकी बचे दोनों मैच जीतने पर उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनी रह सकती है।

By Press Trust of India Last Published on - April 29, 2019 4:29 PM IST

इंडियन टी20 लीग में अपने 8 मुकाबले हारने के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी बैंगलुरू की टीम का सामना मंगलवार को राजस्थान से होना है। यह मैच बैंगलुरू के होम ग्राउंड पर खेला जाना है और इस मुकाबले में वह राजस्थान का खेल खराब कर सकती है।

बैंगलुरू की टीम आईपीएल के बाकी बचे दो मैचों में अब दूसरी टीमों का गणित खराब करने की कोशिश करेगी। उसका पहला निशाना राजस्थान की टीम हो सकती है। दूसरी तरफ राजस्थान इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीद बरकरार रखने की कोशिश करेगा। राजस्थान के अभी 12 मैचों में दस अंक हैं और बाकी बचे दोनों मैच जीतने पर वह अगर मगर के समीकरण से प्लेऑफ में जगह बना सकता है लेकिन एक हार पर आईपीएल 2019 में उसका सफर भी लीग चरण में थम जाएगा।

Powered By 

पढ़ें:- दिल्‍ली से हार के बाद नेहरा ने उमेश यादव की गेंदबाजी पर उठाए सवाल

राजस्थान को जीत के अलावा चेन्नई, मुंबई और दिल्ली की जीत की भी उम्मीद लगानी होगी। ऐसी स्थिति में राजस्थान को जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की कमी खलेगी।

जोस बटलर के स्वदेश लौटने से पहले ही उसकी बल्लेबाजी कमजोर हो गई है। अंजिक्य रहाणे की जगह स्टीव स्मिथ के कप्तान बनने के बाद मुंबई और कोलकाता पर जीत से राजस्थान की उम्मीदें जगी हैं।

पढ़ें:- बैंगलुरू को 16 रन से हरा प्‍लेऑफ में पहुंची दिल्‍ली

कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में रियान पराग के शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत मिली थी लेकिन टीम मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रही है। राजस्थान के पास श्रेयस गोपाल के रूप में अच्छा लेग स्पिनर है जिन्होंने पिछले मैच में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और शिमरोन हेटमेयर को अपनी गुगली के जाल में फंसाया था।

बड़े नाम होने के बाद भी टीम को एक बार फिर से निराशा ही मिली है। लगातार छह मैच में हार के टूर्नामेंट की शुरुआत करे वाली बैंगलुरू ने वापसी की थी लेकिन पिछली हार ने उनकी उम्मीदों को खत्म कर दिया।

कोलकाता, चेन्नई और पंजाब पर जीत हासिल करने वाली टीम ने वापसी की थी लेकिन एक हार के साथ ही उसके अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई। मेजबान बैंगलुरू प्रतिष्ठा की खातिर इस मैच में खेलेगा।