दिल्ली से हार के बाद कोच नेहरा ने उमेश यादव की गेंदबाजी पर उठाए सवाल
फिरोजशाह कोटला मेंदान में दिल्ली ने बैंगलुरू पर 16 रन से जीत दर्ज की।
बैंगलुरू के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा अपनी टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी निराश हैं। नेहरा का मानना है कि टीम के गेंदबाजों में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन इस सीजन वह दबाव झेल नहीं पाए और इसलिए जैसा प्रदर्शन कर सकते थे, वैसा नहीं कर सके। नेहरा ने अनुभवी उमेश यादव की गेंदबाजी पर भी गंभीर सवाल उठाए।
बैंगलुरू को रविवार को दिल्ली ने अपने घर पर 16 रनों से हरा दिया। नेहरा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपनी टीम के सीनियर गेंदबाज उमेश यादव के बारे में कहा कि वह आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे हैं। "जिस तरह से बीते 4-5 महीनों में उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट रही है, उसे देखकर पता चलता है कि उमेश निश्चित तौर पर आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे हैं। वह विश्व कप टीम में भी नहीं हैं। इस बात से पार पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहता है। वह स्टैंड बाई में भी नहीं हैं। यह निश्चित तौर पर उनके दिमाग में है। मुझे निजी तौर पर लगता है कि वह काफी प्रतिभाशाली हैं।"
पढ़ें:- रसेल, गिल और लिन के अर्धशतक, कोलकाता ने बनाए 2 विकेट पर 232 रन
नेहरा ने मैच के बाद कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह 188 रनों की विकेट थी। दोनों टीमों ने हालांकि अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। जब आप मुंबई और बैंगलुरू में खेलते हैं तो वहां विकेट मुश्किल हैं। वहां गेंदबाज मुश्किल में रहता है। दिल्ली ने जब अपने पांच विकेट खो दिए थे, उसके बाद हमारे गेंदबाज मौके का फायदा नहीं उठा सके। आखिरी दो ओवरों में 36 रन आए। ऐसा मुंबई और बैंगलुरू में हो सकता है लेकिन यहां ऐसा नहीं होना चाहिए था।"
पढ़ें: पंजाब- हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की राहें नहीं हैं इतनी आसान
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "कई बार आप 16-17 ओवर अच्छी गेंदबाजी करते हैं लेकिन आखिरी के ओवर में सब बिगड़ जाता है। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मुझे लगता है कि हमारे तेज गेंदबाज और बेहतर कर सकते थे, जिस तरह का अनुभव उमेश के पास है और जिस तरह का उनका पिछला आईपीएल रहा था। नवदीप सैनी अभी सीख रहे हैं, उनका यह पहला सीजन है। टिम साउदी ने दो-तीन मैच खेले लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। बल्लेबाजी में भी हम अच्छा कर सकते थे।"
'गेंदबाज नहीं झेल पाए दबाव'
बीते कुछ मैचों में बैंगलुरू के गेंदबाज डेथ ओवरों में रन लुटाते आ रहे हैं। नेहरा ने इसका कारण गेंदबाजों का दबाव न झेल पाना बताया और कहा कि अगर खिलाड़ी दबाव नहीं झेल पाते हैं तो इसमें सुधार करने की जरूरत है।उन्होंने कहा, "यह जो प्रारूप है इसमें स्किल (कौशल) से ज्यादा विल (इच्छा शाक्ति) और दिल चाहिए। अगर दबाव लेंगे तो कुछ नहीं होगा। दबाव और डरने में फर्क है। दबाव महेंद्र सिंह धोनी, कोहली, डिविलियर्स, रसेल सभी पर है। अभी तक जो है वो साफ है कि हमारे गेंदबाजों ने दबाव अच्छे से नहीं लिया है। जब मैं इन्हीं गेंदबाजों को नेट्स में गेंदबाजी करते देखता हूं तो वो अच्छा करते हैं लेकिन मैच में नहीं।"
Also Read
- Virat Kohli and Anushka Sharma Pics: पहाड़ों पर ट्रैकिंग करने निकले विराट और अनुष्का
- Virat Kohli and Anushka Sharma Pics: पहाड़ों पर ट्रैकिंग करने निकले विराट और अनुष्का
- आध्यात्मिक यात्रा पर कोहली, ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरि के आश्रम में पहुंचे
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से छुट्टी इंजॉय करते नजर आए कोहली, शेयर की तस्वीर, फैंस ने लुटाया प्यार
- 'सचिन को भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में 6 वर्ल्ड कप लग गए थे', अश्विन का बड़ा बयान
COMMENTS