×

रसेल, गिल और लिन के अर्धशतक, कोलकाता ने बनाए 2 विकेट पर 232 रन

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - April 28, 2019 10:33 PM IST

आंद्रे रसेल (नाबाद 80), युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल (76) और क्रिस लिन (54) की अर्धशतकीय पारी की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के 47वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने 233 रन का लक्ष्‍य रखा है।

पढ़ें: मुंबई ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया

आईपीएल के इतिहास में कोलकाता का ये दूसरा सर्वाधिक स्‍कोर है। इससे पहले कोलकाता ने पिछले वर्ष (2018) किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंदौर में 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे। किसी टीम की ओर से मौजूदा सीजन में बनाया गया ये सर्वाधिक स्‍कोर है। इससे पहले इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने 31 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दो विकेट पर 231 रन बनाए थे।

मुंबई की ओर से बल्‍लेबाजी का न्‍यौता मिलने के बाद कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 232 रन बनाए।

युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल और क्रिस लिन ने कोलकाता को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 9.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े। लिन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 29 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्‍के लगाए। इस अनुभवी ओपनर को स्पिनर राहुल चाहर ने इविन लुइस के हाथों कैच कराया।

पढ़ें: बैंगलुरू को 16 रन से हरा प्‍लेऑफ में पहुंची दिल्‍ली

लिन ने अपना अर्धशतक 27 गेंदों पर पूरा किया। गिल की शानदार पारी का अंत हार्दिक पांड्या ने किया। पांड्या की गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने की कोशिश में गिल को बाउंड्री के नजदीक लुइस ने कैच किया। लि ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 45 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्‍के लगाए।

गिल का अर्धशतक 32 गेंदों पर आया। भारत को अंडर-19 विश्‍व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले गिल ने मैच के पहले ओवर की लगातार दो गेंदों पर चौका जड़ अपने इरादे जता दिए थे।

गिल ने पेसर बरिंदर सरां के पहले ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए जबकि चौथी गेंद को बाउंड्री के बाहर छह रने के लिए भेज दिया। उन्‍होंने इस ओवर में 14 रन बटोरे।

पढ़ें: रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बोले- विश्‍व कप में टीम इंडिया होगी किले के समान मजबूत

रसेल ने 30 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। उन्‍होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 40 गेंदों पर 6 चौके 8 छक्‍के लगाए जबकि कप्‍तान दिनेश कार्तिक 7 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। रसेल और कार्तिक ने तीसरे विकेट पर नाबाद 74 रन की साझेदारी की।

TRENDING NOW

मुंबई की ओर से राहुल और हार्दिक ने 1-1 विकेट लिए।