×

कोलकाता-मुंबई मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में मुंबई और कोलकाता पहली बार आमने सामने होंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 28, 2019 5:15 PM IST

अच्छी शुरुआत के बाद लय से भटकी कोलकाता नाइट राइडर्स फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में ऐसे मोड़ पर आ चुकी है, जहां प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उनका अगले तीनों मैच जीतना भी शायद पर्याप्त ना हो। वहीं शुरुआती मैचों में हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त वापसी करते हुए अंकतालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है और प्लेऑफ से एक कदम दूर है। आज के मैच में कोलकाता को हराकर रोहित शर्मा एंड कंपनी प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ जाएगी। आज के मुकाबले में जिन खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी वो हैं-

रोहित शर्मा:

टूर्नामेंट की शुरुआत से फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे मुंबई के कप्तान रोहित को चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में वो बड़ी पारी मिल गई, जिसकी उन्हें जरूरत थी। चेपॉक की धीमी पर पर स्पिन अटैक का सामना करते हुए रोहित ने 48 गेंदो पर 67 रनों की पारी खेली। रोहित कोलकाता के खिलाफ इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं ईडन गार्डन्स की पिच के प्रति रोहित के लगाव को तो सभी क्रिकेट फैंस जानते हैं। इस पिच पर रोहित वनडे में 264 रन बनाए थे और अपना पहला टेस्ट शतक भी रोहित ने इसी मैदान पर बनाया था, ऐसे में आज रोहित को कोलकाता में खेलते देखना फैंस के लिए दिलचस्प होगा।

दिनेश कार्तिक:

मुंबई की ही तरह कोलकाता टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक भी लंबे समय बाद फॉर्म में लौटे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में कप्तान कार्तिक ने 50 गेंदो पर 97 रनों की पारी खेलकर मुश्किल में फंसी टीम को 175 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि कार्तिक के ये पारी कोलकाता को जीत नहीं दिला पाई लेकिन आंद्रे रसेल के अलावा किसी और बल्लेबाज की इस तरह की पारी खेलना केकेआर के लिए सकारात्मक है।

ये भी पढ़ें: कुछ खोने के डर के बिना मजबूत और निडर है बैंगलुरू-अय्यर

आंद्रे रसेल:

टूर्नामेंट की शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे आंद्रे रसेल पिछले मैच में सस्ते में आउट हो गए थे लेकिन ये बल्लेबाज हमेशा ही गेंदबाजों के बड़ा खतरा बना रहेगा। चूंकि दोनों टीमें पहली बार इस सीजन एक दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं इस वजह से ये देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित रसेल के खिलाफ किस तरह का अटैक लगाते हैं।

हार्दिक पांड्या:

मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अच्छे फॉर्म में हैं। पांड्या अब तक खेले 11 मैचों 264 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी ले चुके हैं। मुंबई के शीर्ष और मध्य बल्लेबाजी क्रम के लड़खड़ाने की स्थिति में पांड्या ने हमेशा ही तेज तर्रार पारियां खेलकर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला है। आज के मैच में ईडन गार्डन्स की पिच भी पांड्या की बल्लेबाजी स्टाइल को सूट करेगी।

ये भी पढ़ें: Dream11 Prediction: मुंबई-कोलकाता मुकाबले के सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ी

कुलदीप यादव:

TRENDING NOW

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को खराब फॉर्म के चलते पिछले मैचों से बाहर रखा गया था। कुलदीप की जगह अतिरिक्त पेसर को लाने से भी कोलकाता टीम को सही नतीजे नहीं मिले हैं, ऐसे में कप्तान कार्तिक कुलदीप को एक और मौका देकर स्पिन अटैक को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे। सुनील नरेन और पीयूष चावला जो कि अब तक टूर्नामेंट में किफायती साबित हुए हैं, कुलदीप के साथ मिलकर टीम को बेहतर नतीजे दिलाने की काबिलियत रखते हैं। हालांकि ईडन के ट्रैक को देखते हुए ये फैसला लेना काफी मुश्किल होगा।