×

क्रिस लिन के अर्धशतक से कोलकाता ने हैदराबाद के सामने रखा 160 का लक्ष्‍य

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 21, 2019 6:23 PM IST

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में कोलकाता ने निधारित 20 ओवरों में 159/8 रन बनाए। सलामी बल्‍लेबाज क्रिस लिन ने टीम के लिए 47 गेंद पर 51 रन की अहम पारी खेली। जिसकी मदद से टीम हैदराबाद के सामने 160 रन का लक्ष्‍य रख पाई। खलील अहमद ने तीन विकेट निकाल कोलकाता को बड़ा स्‍कोर बनाने से रोक दिया।

पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए पाकिस्तान के शादाब खान

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कोलकाता को क्रिस लिन और सुनील नरेन ने अच्‍छी शुरुआत दिलाइ। दोनों ने साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। सुनील नरेन ने आठ गेंद पर 25 रन की तेज पारी खेली। तीसरे ओवर में वो खलील अहमद की गेंद पर बोल्‍ड हो गए।

पढ़ें: केन विलियमसन ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगा हैदराबाद

तीसरे नंबर पर खेलने आए शुभमन गिल महज 3 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जमाने वाले नीतीश राणा इस मैच में महज 11 रन ही बना पाए। कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने महज छह रन की पारी खेली। कोलकाता ने 73 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।

TRENDING NOW

मध्यक्रम में रिंकू सिंह ने 25 गेंद पर 30 रन की अहम पारी खेली। उन्‍होंने क्रिस लिन का अच्‍छा साथ निभाया। 17वें ओवर में खलील अहमद ने क्रिस लिन का विकेट निकाला। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वो केन विलियमसन को कैच दे बैठे। अंत में आंद्रे रसेल ने दो छक्‍कों की मदद से नौ गेंद पर 15 रन बनाए।