×

रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बोले- विश्‍व कप में टीम इंडिया होगी किले के समान मजबूत

इंग्‍लैंड की धरती पर विश्‍व कप 30 मई से खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 28, 2019, 07:24 PM (IST)
Edited: Apr 28, 2019, 07:24 PM (IST)

विश्‍व कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम में युवाओं के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। भारतीय टीम के उपकप्‍तान रोहित शर्मा का कहना है कि विश्‍व कप से पहले टीम का आत्‍मविश्‍वास काफी बढ़ा हुआ है। भारतीय टीम विश्‍व कप में एक किले की तरह होगी, जिसे भेद पाना आसान नहीं होगा।

पढ़ें:- ट्राई सीरीज के लिए तस्किन अहमद और फरहाद रेजा बांग्‍लादेश की टीम में

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने कहा, “मुझे बहुत अच्‍छी तरह से पता है कि टीम को इस बार गर्मियों में मुझसे किस प्रकार की उम्‍मीदें हैं। मैं अपने खेल को बहुत अच्‍छे से समझता हूं। टॉप ऑर्डर में बल्‍लेबाजी करने की चुनौतियों के बारे में भी मुझे पता है। शिखर धवन और मुझे पता है कि बतौर सलामी बल्‍लेबाज हमें मजबूत शुरुआत दिलानी है। मैं इस चुनौती को इंज्‍वाय कर रहा हूं। बतौर बल्‍लेबाज मैं इस वक्‍त काफी अच्‍छी मानसिक स्थिति में हूं। परिपक्‍व होने के साथ-साथ मैं अपने खेल को अच्‍छे से समझ रहा हूं। मैंने अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा है।”

पढ़ें: पंजाब- हैदराबाद के लिए प्‍लेऑफ की राहें नहीं हैं इतनी आसान

तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ मोहम्‍मद शमी और भुवनेश्‍वर कुमार जिम्‍मेदारी संभालेंगे जबकि कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा के कंधों पर स्पिन गेंदबाजी की जिम्‍मेदारी होगी। रोहित ने कहा, “ये हमारे सबसे अच्‍छे गेंदबाजी अटैक में से एक है। आईपीएल में कोलकाता के लिए कुलदीप के खराब प्रदर्शन से मैं ज्‍यादा परेशान नहीं हूं क्‍योंकि भारत के लिए खेलना काफी अलग चीज होता है।”

TRENDING NOW

जसप्रीत बुमराह के बारे में रोहित ने कहा, “बुमराह के कामयाब होने का राज उनका बल्‍लेबाजों को अच्‍छे से समझकर चीजों को एक दम सरल बनाए रखना है। जहां उनके पास वो सभी कला है जो एक अच्‍छे तेज गेंदबाज में होनी चाहिए। साथ ही वो दिमाग से एक दम सरल रहता है।”