Advertisement

ट्राई सीरीज के लिए तस्किन अहमद और फरहाद रेजा बांग्‍लादेश की टीम में

ट्राई सीरीज के लिए तस्किन अहमद और फरहाद रेजा बांग्‍लादेश की टीम में

इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले विश्व कप से पहले बांग्लादेश की टीम 5 से 17 मई तक खेले जाने वाली ट्राई सीरीज में भाग लेगी

Updated: April 28, 2019 6:28 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai
बांग्‍लादेश ने आयरलैंड में होने वाली आगामी वनडे ट्राई सीरीज के लिए तेज गेंदबाज तस्‍कीन अहमद और ऑलराउंडर फरहाद रेजा को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले विश्व कप से पहले बांग्लादेश की टीम 5 से 17 मई तक खेले जाने वाली ट्राई सीरीज में भाग लेगी। इसमें मेजबान आयरलैंड के अलावा वेस्टइंडीज की टीम भी हिस्सा लेगी।

इन खिलाड़ियों को ट्राई सीरीज के लिए विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है। तस्किन को चोटिल तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है जबकि एक अन्य तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान एड़ी की चोट से नहीं उबर पाए हैं। तस्‍कीन अक्‍टूबर 2017 से वनडे मैच नहीं खेल पाए हैं।

ट्राई सीरीज की शुरुआत 5 मई से होगी। 25 साल के तस्‍कीन को बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के दौरान टखना चोटिल हो गया था। इसके बाद तस्‍कीन ने ढाका प्रीमियर लीग के तहत प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी।

तस्‍कीन ने वनडे में 31.13 की औसत से अब तक कुल 45 विकेट लिए हैं। उधर, रेजा ने 2014 से बांग्‍लादेश टीम का प्रतिनिधित्‍व नहीं किया है। उन्‍होंने ढाका  प्रीमियर लीग में सबसे अधिक 38 विकेट लिए थे। जिसके बाद उन्‍हें टीम में जगह मिली है।

विश्व कप में बांग्लादेश की टीम दो जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement