×

ट्राई सीरीज के लिए तस्किन अहमद और फरहाद रेजा बांग्‍लादेश की टीम में

इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले विश्व कप से पहले बांग्लादेश की टीम 5 से 17 मई तक खेले जाने वाली ट्राई सीरीज में भाग लेगी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 28, 2019 6:28 PM IST

बांग्‍लादेश ने आयरलैंड में होने वाली आगामी वनडे ट्राई सीरीज के लिए तेज गेंदबाज तस्‍कीन अहमद और ऑलराउंडर फरहाद रेजा को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले विश्व कप से पहले बांग्लादेश की टीम 5 से 17 मई तक खेले जाने वाली ट्राई सीरीज में भाग लेगी। इसमें मेजबान आयरलैंड के अलावा वेस्टइंडीज की टीम भी हिस्सा लेगी।

पढ़ें: श्रेयस और धवन के अर्धशतकों से दिल्‍ली ने बैंगलुरू के सामने रखा 188 रन का लक्ष्‍य

इन खिलाड़ियों को ट्राई सीरीज के लिए विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है। तस्किन को चोटिल तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है जबकि एक अन्य तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान एड़ी की चोट से नहीं उबर पाए हैं। तस्‍कीन अक्‍टूबर 2017 से वनडे मैच नहीं खेल पाए हैं।

ट्राई सीरीज की शुरुआत 5 मई से होगी। 25 साल के तस्‍कीन को बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के दौरान टखना चोटिल हो गया था। इसके बाद तस्‍कीन ने ढाका प्रीमियर लीग के तहत प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी।

पढ़ें: पंजाब- हैदराबाद के लिए प्‍लेऑफ की राहें नहीं हैं इतनी आसान

तस्‍कीन ने वनडे में 31.13 की औसत से अब तक कुल 45 विकेट लिए हैं। उधर, रेजा ने 2014 से बांग्‍लादेश टीम का प्रतिनिधित्‍व नहीं किया है। उन्‍होंने ढाका  प्रीमियर लीग में सबसे अधिक 38 विकेट लिए थे। जिसके बाद उन्‍हें टीम में जगह मिली है।

TRENDING NOW

विश्व कप में बांग्लादेश की टीम दो जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी।