×

पंजाब- हैदराबाद के लिए प्‍लेऑफ की राहें नहीं हैं इतनी आसान

दोनों टीमों के बीच हैदराबाद में होगा कांटे का मुकाबला।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 28, 2019 6:02 PM IST

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में मेजबान टीम रविवार को पंजाब के खिलाफ मैदान में उतरेगी। आईपीएल 2019 का 48वां मुकाबला सोमवार रात आठ बजे से खेला जाएगा।

ये मुकाबला काफी कांटे का होने वाला है क्‍योंकि दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अबतक खेले 11 में पांच मैच जीते हैं जबकि छह में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा है। अच्‍छी नेट रनरेट के आधार पर हैदराबाद अंकतालिका में इस वक्‍त चौथे और पंजाब पांचवें स्‍थान पर हैं। प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों ही टीमें मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।

चेन्‍नई इस वक्‍त 12 मैचों में आठ जीत के साथ प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है जबकि दूसरे स्‍थान पर मौजूद मुंबई और तीसरे स्‍थान पर दिल्‍ली की प्‍लेऑफ की दावेदारी काफी मजबूत है। इस दोनों ही टीमों को प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी बचे तीन मैचों में से महज एक मुकाबला जीतना है। ऐसे में चौथे नंबर की टीम के लिए हैदराबाद और पंजाब के बीच कड़ी चुनौती है।

पंजाब ने इस सीजन में अच्‍छी शुरुआत की थी, लेकिन पिछले साल की तरह इस सीजन में भी दूसरे हॉफ में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। उसने अपने पिछले लगातार दो मुकाबले हारे हैं। 16 अप्रैल को पंजाब ने जरूर राजस्‍थान को छह विकेट से मात दी थी, लेकिन इससे पहले भी लगातार दो मैच पंजाब ने हारे थे।

वहीं, अगर हैदराबाद की बात की जाए तो केन विलियमसन की टीम का हाल भी पंजाब जैसा ही है। पिछले दो मैचों में टीम को राजस्‍थान और चेन्‍नई से हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेंगी। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे जोनी बेयरस्‍टो विश्‍व कप की तैयारियों के चलते वापस इंग्‍लैंड लौट गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने अर्धशतक जड़ फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं।

TRENDING NOW

वहीं, अगर पंजाब की बात की जाए तो टीम को सलामी बल्‍लेबाज केएल राहुल और क्रिस गेल से काफी उम्‍मीदें रहेगी। टीम को प्‍लेऑफ तक का सफर तय करना है तो मयंक अग्रवाल और डेविड मिलर को भी अपनी जिम्‍मेदारी उठानी होगी।