तस्कीन को वर्ल्ड कप 2019 से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद
बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में सिलहट सिक्सर्स के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद तस्कीन को वनडे और टेस्ट टीम में शामिल किया गया था।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने वर्ल्ड कप 2019 से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद जताई है।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में सिलहट सिक्सर्स के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद तस्कीन को वनडे और टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। चटगांव विकिंग्स के लिए 22 विकेट के साथ तस्कीन बीपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
तस्कीन बीपीएल मैच के दौरान बांउड्री पर कैच लपकने की कोशिश में अपना टखना चोटिल करा बैठे थे। जिसके बाद उन्हें पिछले महीने (फरवरी) न्यूजीलैंड दौरे पर गई बांग्लादेशी टीम से बाहर कर दिया गया था।
वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक तस्कीन ने कहा, ' ईमानदारी से कहूं तो मेरी प्राथमिकता वर्ल्ड कप खेलना है क्योंकि ये मेरा सपना है। मुझे नहीं पता अगली सुबह क्या होगा। मैं ज्यादा कुछ नहीं सोच रहा हूं। मेरी प्राथमिकता सौ फीसदी फिट होकर वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना है। मैंने 2015 वर्ल्ड कप में खेला था और उस समय के बेहतरीन पल अब भी मेरे जेहन में हैं।'
चोट के बाद तस्कीन को डॉक्टर ने तीन सप्ताह आराम की सलाह दी थी। 23 साल के इस पेसर ने बोर्ड और टीम मैनेजमेंट की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि चोट के बाद बोर्ड और टीम मैनेजमेंट मेरी हालचाल पूछते रहे। बोर्ड मेरी चोट पर नजर रखे हुए था। वो मेरी वर्तमान स्थिति के बारे में जानते रहे। इससे मुझे प्रेरणा मिली।'
COMMENTS