'पराग की तरह 17 साल की उम्र में मैं भी इतना ही आत्मविश्वासी था'
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस युवा भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम के युवा बल्लेबाज रियान पराग की जमकर तारीफ की है। स्मिथ का कहना है कि जब पराग को नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा तो 17 वर्षीय ये युवा उन्हें एक अनुभवी बल्लेबाज की तरह दिखा।
पढ़ें: स्मिथ, रियान पराग और गोपाल की तिकड़ी ने दिलाई राजस्थान को जीत
पराग ने शनिवार को सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 36वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 29 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। उन्होंने स्मिथ के साथ मिलकर चौथे विकेट पर 70 रन की साझेदारी कर राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान ने इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया।
पढ़ें: इंग्लैंड के विश्व कप कैंप के लिए स्वदेश लौटेंगे जॉनी बेयरस्टो
जीत के बाद स्मिथ ने कहा, ‘ पराग ने वास्तव में प्रभावित किया। मैंने उन्हें नेटस पर जब बल्लेबाजी करते हुए देखा तो वो एक अनुभवी बल्लेबाज की तरह दिखे। वो एक शानदार युवा खिलाड़ी हैं। उनका भविष्य उज्जवल है। मुझे लगता है कि जब मैं भी 17 साल का था तब इतना ही आश्वस्त था।’
इस मुकाबले में स्मिथ 48 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मौजूदा सीजन में स्मिथ पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पराग ने अपनी तेजतर्रार पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया।
मौजूदा आईपीएल में राजस्थान की ये नौ मैचों में ये तीसरी जीत है।