×

अजिंक्य रहाणे की जगह राजस्थान के कप्तान बने स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीवन स्मिथ बाकी टूर्नामेंट के लिए राजस्थान की कप्तानी करेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 20, 2019 3:14 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों में राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ। राजस्थान टीम मैनेजमेंट ने पिछले साल टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले अजिंक्य रहाणे को कप्तान पद से हटाने का फैसला किया है। फ्रेंचाइजी को अब लगता है कि 2019 के अभियान को पटरी पर लाने के लिए एक नए दृष्टिकोण की जरूरत है।

राजस्थान टीम की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, स्टीव हमेशा राजस्थान की नेतृत्व टीम का हिस्सा रहे हैं और रहाणे पक्ष में एक महत्वपूर्ण आवाज बने रहेंगे, इसलिए रॉयल्स को प्वाइंट्स टेबल में आगे जाने के लिए टीम में एक छोटे बदलाव की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: स्मिथ ने टॉस जीत किया पहले गेंदबाजी का फैसला, बटलर बाहर

TRENDING NOW

राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रिकेट के प्रमुख जुबिन भरुचा ने कहा, “अजिंक्य है और हमेशा सच्चा रॉयल रहेगा। उन्होंने 2018 में बहुत ही चुनौतीपूर्ण परिदृश्य में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था और ये आईपीएल के शानदार मुकाबलों में से एक रहेगा। वो हमारे पक्ष और नेतृत्व टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है और स्टीव को जहां भी आवश्यकता होगी समर्थन का विस्तार करेगा। स्टीव खेल के सभी प्रारूपों में दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। हमें विश्वास है कि वो रॉयल्स को सफलता की ओर ले जा सकता है।”