टीम कमियों पर फोकस करने की जगह सकारात्‍मक रहने का प्रयास कर रही है: कगीसो रबाडा

11 मैचों में 23 विकेट निकाला रबाडा पर्पल कैप पर कब्‍जा जमाए बैठे हैं। दिल्‍ली अंकतालिका में दूसरे स्‍थान पर है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - April 24, 2019 8:19 PM IST

तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को लगता है कि गलतियों और कमजोरियों पर ध्यान नहीं लगाने के कारण दिल्ली को मौजूदा आईपीएल में सकारात्मक रहने में मदद मिली। जब पूछा गया कि अगले मैच से पहले पांच दिन के ब्रेक से टीम की लय प्रभावित होगी तो रबाडा ने कहा, ‘‘इस समय, टीम में सब चीजें सकारात्मक हैं। हम अपनी गलतियों और कमजोरियों पर ध्यान लगाने के बजाय सकारात्मक चीजों पर नजर गड़ाये हैं।’

पढ़ें:- डेल स्‍टेन ने हमवतन कगीसो रबाडा को बताया बुमराह से बेहतर गेंदबाज

Powered By 

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये हम इस ब्रेक का इस्तेमाल रिलैक्स होने के लिये और अपनी मजबूती पर ध्यान लगाने के लिये कर रहे हैं इसलिये यह ब्रेक अच्छा है।’’ दक्षिण अफ्रीका का यह गेंदबाज अभी पर्पल कैप संभाले हैं, उसने अभी तक टूर्नामेंट में 23 विकेट चटकाये हैं। युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कहा कि वह जब तक टीम की जीत में योगदान दे रहे हैं, खुश हैं।

पढ़ें:- हैदराबाद को हरा फिर पहले नंबर पर पहुंची चेन्‍नई, रबाडा-वार्नर शीर्ष पर

दिल्‍ली में एक कार्यक्रम के दौरान रबाडा ने कहा, ‘‘हर खिलाड़ी जो भी मैच खेलता है, उस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। कभी कभार यह होता है और कभी ऐसा नहीं होता। अगर मैं एक मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता तो मैं इसे पीछे छोड़ देता हूं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो बीती बातों के बारे में सोचता रहूं। मैं अगले मैच पर ध्यान लगाता हूं। ’’ दिल्ली के अभी 11 मैचों में 14 अंक हैं और टीम तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।