×

डेल स्‍टेन ने हमवतन कगीसो रबाडा को बताया बुमराह से बेहतर गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह भारतीय विश्‍व कप टीम का हिस्‍सा हैं। तेज गेंदबाजी अटैक की कमान बुमराह के पास है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 24, 2019 6:26 PM IST

साउथ अफ्रीका के दिग्‍गज तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन हाल ही में बैंगलुरू की टीम का हिस्‍सा बने हैं। उन्‍होंने दो मैचों में चार विकेट निकालकर टीम को जीत की पटरी पर लौटने में मदद की। स्‍टेन का मानना है कि हमवतन कगीसो रबाडा की गेंदबाजी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बेहतर है।

पढ़ें:- IPL 2019: लगातार पांच हार के बाद कोलकाता के सामने अपने घर में राजस्‍थान की चुनौती

हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स अखबार से बातचीत के दौरान स्‍टेन ने कहा, “रबाडा की गेंदबाजी शानदार है। अपने यंग करियर में वो ज्‍यादा भारत में खेलने के लिए नहीं आए हैं। ऐसे में वो उन गेंदबाजों से एक कदम आगे हैं जो इस वक्‍त शीर्ष पर हैं। इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी आता है। ऐसा लगता है कि रबाडा में वो बात है जो अन्‍य गेंदबाजों में इस वक्‍त नहीं है। मैं तेज गेंदबाजों का बड़ा फैन हूं। मुझे बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार और दुनिया के अन्‍य तेज गेंदबाजों को खेलते देखना पसंद है।”

पढ़ें:- पिछली टीम में काफी पहले बाहर कर दिया गया होता: शेन वॉटसन

TRENDING NOW

विश्‍व कप की तैयारियों के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर स्‍टेन ने कहा, “हमें चार-पांच मैच मिलेंगे, जिसमें से मैं शायद दो से तीन मैच ही खेलूं, लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए अच्‍छा है कि मैं खेलूंगा। मुझे केवल फिट रहने की जरूरत है। हमारी टीम में काफी शानदार खिलाड़ी हैं। वो विश्‍व कप में अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करेंगे।”