IPL 2020: CSK में बढ़ते कोरोना मामलो को लेकर परेशान हैं हेजलवुड

चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने जॉश हेजलवुड को 13वें सीजन की नीलामी के दौरान 2 करोड़ में खरीदा था।

By Cricket Country Staff Last Published on - August 31, 2020 4:23 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने कहा कि वो इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के लेकर काफी परेशान हैं। सीएसके 13वें सीजन की नीलामी में हेजलवुड को खरीदने वाली सीएसके टीम के अब तक कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।

हेजलवुड फिलहाल आगामी तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड के साथ इंग्लैंड में हैं। इस सीरीज के खत्म होने पर ही हेजलवुड आईपीएल कि हिस्सा बनने से लिए यूएई रवाना होंगे।

Powered By 

साउथम्पटन में बायो सिक्योर बबल में अभ्यास कर रहे हेजलवुड ने सोमवार को दिए बयान में कहा, “हमारी टीम (सीएसके) का एक वाट्सएप ग्रुप है, जहां से सारी जानकारी आती है। जाहिर है कि कि ये थोड़ी चिंता की बात है। आदर्श स्थित में एक भी मामला नहीं होना चाहिए था।”

इंग्लैंड में बायो ‘इन-सिक्योर’ बबल में खेल रही है पाकिस्तान टीम : शोएब अख्तर

कोरोना संक्रमित सीएसके खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ शामिल है। इस पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा, “वो अभी क्वारेंटीन में हैं और अगले कुछ दिनों में उनका समय खत्म हो जाएगा। मेरा सारा ध्यान फिलहाल इस टूर्नामेंट (इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज) पर है। एक बार जब आईपीएल करीब आने लगेगा तो मैं उसके बारे में ज्यादा सोचूंगा।”

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बारे में हेजलवुड ने कहा, “यहां वेस्टइंडीज आई और अभी पाकिस्तान। इंग्लैंड टीम ने पहले ही अपनी कुछ परेशानियों पर काम कर लिया है। हम एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिता रहे हैं, जो कि अच्छी बात है।”

इंग्लैंड टीम ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी इस पर नजर रखी हुई थी।

हेडलवुड ने कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अच्छा चेज किया। इसलिए उन्हें अपनी भूमिकाएं पता है और उनकी सीमित ओवर फॉर्मेट टीम हमेशा की तरह अच्छी है।”

उन्होंने कहा, “इयोन मोर्गन सीमित ओवर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ये मुश्किल दौरा होगा, इंग्लैंड फिलहाल ऊंचाई पर है। यहां आना हमेशा मुश्किल होता है लेकिन हम हर मैच जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।”