×

इंग्लैंड में बायो 'इन-सिक्योर' बबल में खेल रही है पाकिस्तान टीम : शोएब अख्तर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में हार कर सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 31, 2020 3:04 PM IST

शानदार बल्लेबाजी के बावजूद गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में पांच विकेट से हार गई।

मैच के बाद पाक टीम के कप्तान बाबर आजम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व पाक दिग्गज शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लताड़ लगाई।

अख्तर ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम में अपनी जगह को लेकर परेशान और असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में बायो इन-सिक्योर बबल में खेल रहे हैं जहां हर खिलाड़ी असुरक्षित है।”

IPL 2020: 2 सितंबर तक दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे कगीसो रबाडा

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, “किसी को नहीं पता कि वो अच्छे कप्तान बनना चाहते हैं या अच्छा ब्रांड। भ्रमित चयनकर्ता, भ्रमित मैनेजमेंट, भ्रमित कप्तान, भ्रमित टीम और हर कोई भ्रमित है। टीमें इस तरह से नहीं बनाई जाती हैं।”

TRENDING NOW

कप्तान आजम के बारे में अख्तर ने कहा, “बाबर मुझे एक परेशान गाय जैसा लगा। वो मैदान पर है, उसे पता नहीं है कि क्या करना है। उसके लिए ये महत्वपूर्ण है कि वो खुद फैसले ले ताकि आने वाले समय में उसे एक बेहतर कप्तान बनने में मदद मिल सके। बाबर को ये समझने की जरूरत है कि उसके रास्ते में आने वाले मौके उसे पूरी जिंदगी मिलेंगे, इसलिए उसे इन मौकों का फायदा उठाना होगा।”