IPL 2020: बीमार पिता के कहने पर आईपीएल खेलने यूएई पहुंचे बेन स्टोक्स

इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता क्राइस्टचर्च में ब्रेन कैंसर का इलाज करवा रहे हैं।

By Cricket Country Staff Last Updated on - October 7, 2020 2:56 PM IST

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का कहना है कि वो परिवार की शुभकामनाएं लेकर इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में हिस्सा लेने यूएई आए हैं। स्टोक्स आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के दुबई पहुंच चुके हैं।

स्टोक्स जो कि अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज बीच में छोड़क अपने बीमार पिता को देखने के लिए न्यूजीलैंड चले गए थे, दोबारा क्रिकेट के मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं। स्टोक्स का कहना है कि ऐसा करने की लिए उनके पिता ने ही उन्हें प्रेरित किया है।

Powered By 

मुंबई मिरर से बातचीत में स्टोक्स ने कहा, “न्यूजीलैंड छोड़ने के बाद होटल के एक कमरे में बैठकर फिर से क्वारेंटीन करते हुए मैंने नहीं सोचा था कि आईपीएल में मेरा आना ऐसे होगा। लेकिन मैं यहा हूं और बाकी चीजों को ध्यान में रखते हुए, मैं सही जगह पर हूं।”

IPL 2020: लगातार तीसरी हार के बाद कप्तान स्मिथ ने माना- बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत

उन्होंने कहा, “क्राइस्टचर्च में अपने पिता, अपनी मां और भाई को अलविदा कहना बेहद मुश्किल था। एक परिवार के तौर पर ये समय हमारे लिए बेहद मुश्किल रहा है लेकिन हम एक साथ मिलकर इसका सामना करने की कोशिश कर रहे हैं।”

स्टोक्स ने कहा, “और जब हमने एक परिवार की तरह बिना किसी बाहरी प्रभाव के मेरे खेल में वापसी करने का फैसला ले लिया तो मैं अपने माता-पिता के प्यार और शुभकामनाओं के साथ फ्लाइट में बैठा।”

इंग्लिश क्रिकेटर ने आगे कहा, “मेरे पिता मेरी जिम्मेदारियों को लेकर काफी सख्त थे। उन्होंने मुझसे कहा कि जो काम मैं करता हूं वो करना मेरी जिम्मेदारी है और एक पति और पिता होने के नाते ये मेरा कर्तव्य भी है। हमने इस पर काफी चर्चा की और ये फैसला किया मुझे दोबारा खेल पर ध्यान देना चाहिए।”

हालांकि स्टोक्स फिलहाल क्वारेंटीन में है लेकिन वो अपने होटल के कमरे में ही एक्सरसाइज कर खुद को मैच के लिए फिट करने में लगे हुए है। राजस्थान टीम के मुताबिक स्टोक्स 11 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे।