×

IPL 2020: लगातार तीसरी हार के बाद कप्तान स्मिथ ने माना- बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में लगातार तीन मैच हारकर सातवें स्थान पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 7, 2020 1:47 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन की शानदार शुरुआत करने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) लगातार तीन मैच हारकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर आ गई हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अबू धाबी में खेले गए मैच में 57 रन की हार झेलने के बाद राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने माना कि टीम को बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है।

मैच के दौरान लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर में 12 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को मलाल है कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत करने में लगातार विफल हो रही है।

स्मिथ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जल्द विकेट गंवाने से मदद नहीं मिलती। पिछले तीन मैचों में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर के अलावा हमारे अन्य खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।’’

स्मिथ ने उम्मीद जताई कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जल्द ही टीम की तरफ से खेलेंगे जो अभी आइसोलेशन में हैं।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘स्टोक्स टीम से जुड़ने से अधिक दूर नहीं है। उम्मीद करता हूं कि उसके खेलने से पहले हम कुछ जीत दर्ज कर पाएंगे और लय हासिल कर पाएंगे। मुझे नहीं लगता कि हमें अधिक परेशान होने की जरूरत है। हमें बस अपनी योजना को अमलीजामा पहनाना होगा और लंबे समय तक अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।’’