This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स ने भारतीय टेस्ट स्टार हनुमा विहारी से नाता तोड़ा
रिलीज किए गए विदेशी खिलाड़ियों में क्रिस मौरिस के साथ उनके हमवतन कोलिन इन्ग्राम और न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के नाम हैं
Written by India.com Staff
Published: Nov 15, 2019, 08:45 PM (IST)
Edited: Nov 15, 2019, 08:45 PM (IST)

दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के आगामी सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. फ्रेंचाइजी ने अगले महीने होने वाली नीलामी से पहले 14 खिलाड़ियों को रिटेन करने की घोषणा की है जि़समें तीन ओवरसीज खिलाड़ी भी शामिल हैं.
IPL 2020: धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने मोहित शर्मा सहित 5 खिलाड़ियों को किया बाहर
रिटेन खिलाड़ियों में भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) , रिषभ पंत (Rishabh Pant), अक्षर पटेल (Axar Patel), अमित मिश्रा (Amit Mishra), इशांत शर्मा (Ishant Sharma), हर्षल पटेल (Harshal Patel), अवेश खान (Avesh Khan) के नाम शामिल हैं. इनके अलावा दिल्ली ने किंग्स इलेवन पंजाब से रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और राजस्थान रॉयल्स से अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपनी टीम में ट्रेड किया है.
भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)और दक्षिण अफ्रीकी टीम के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस (Chris Morris) को दिल्ली ने रिलीज कर दिया है. टीम ने विंडीज के कीमो पॉल और नेपाल के संदीप लामिछाने पर भरोसा जताया है.
मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने लेग स्पिनर मयंक मारकंडे को दिल्ली को ट्रेड किया था लेकिन दिल्ली ने इस स्पिनर को राजस्थान को दे दिया है.
फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए विदेशी खिलाड़ियों में कीमो पॉल और संदीप लामिछाने के साथ बीते सीजन में दमदार गेंदबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा का नाम भी शामिल है.
TRENDING NOW
वहीं रिलीज किए गए विदेशी खिलाड़ियों में मौरिस के साथ उनके हमवतन कोलिन इन्ग्राम और न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के नाम हैं जबकि भारतीय खिलाड़ियों में ऑलराउंडर जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, बंडारू अयप्पा हैं.