IPL 2020 Final: रोहित शर्मा ने फाइनल मैच में किया एक टेक्टिकल चेंज, हरभजन सिंह ने उठाए सवाल

मुंबई इंडियंस सर्वाधिक चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - November 10, 2020 7:51 PM IST

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस (IPL 2020 Final) के बीच आज आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. अय्यर ने दिल्‍ली के विनिंग बल्‍लेबाजी क्रम में कोई बदलाव करने का निर्णय नहीं लिया है. वहीं, मुंबई के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने प्‍लेइंग इलेवन में टेक्निकल चेंज किया.

चार बार आईपीएल खिताब पर कब्‍जा कर चुकी मुंबई इंडियंस की टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने बताया कि दिल्‍ली कैटिल्‍स के खिलाफ एक बदलाव किया. मुंबई की टीम में टक्टिकल चेंज के रूप में स्पिनर जयंत यादव (Jayant Yadav) को शामिल करने का फैसला लिया. राहुल चाहर (Rahul Chahar) की जगह जयंत यादव आज खेलेंगे.

Powered By 

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया दौरे की टीम में किए गए सात बदलाव, 27 नवंबर को होगा पहला मैच

क्‍यों लिया गया ये निर्णय ?

रोहित शर्मा ने अपने इस टैक्टिकल चेंज के पीछे दिल्‍ली की टीम में शामिल बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों की संख्‍या को बताया. दरअसल, दिल्‍ली के पास शिखर धवन, रिषभ पंत, अक्षर पटेल जैसे बल्‍लेबाज बाएं हाथ से खेलते हैं. दाएं हाथ के बल्‍लेबाज जयंत यादव ऐसे में दिल्‍ली के इन बल्‍लेबाजों के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं.

IND vs AUS: पांच खिलाड़ी जो ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टेस्‍ट टीम में नंबर-4 पर विराट कोहली को कर सकते हैं रिप्‍लेस

हरभजन सिंह ने उठाए सवाल

जयंत यादव ने मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए कुल दो मैच खेले हैं लेकिन वो एक भी विकेट नहीं निकाल पाए. आधिकारिक प्रसारणकर्ता से बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा इतने बड़े मैच में सीधा जयंत यादव (Jayant Yadav) को खिलाना सही कदम नहीं हो सकता. फाइनल जैसे मैच के लिए राहुल चाहर ही सही विकल्‍प होते क्‍योंकि वो इस सीजन में मुंबई के लिए लगातार मैच खेलते आ रहे हैं.