आईपीएल 2020 के तुरंत बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए निकल जाएगी। जहां 27 नवंबर से पहले वनडे, फिर टी20 और 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है। चयनसमिति पहले ही सभी फॉर्मेट के लिए टीमों का ऐलान कर चुकी है। बीसीसीआई की तरफ से सोमवार को भारतीय टीम में सात बदलाव किए गए हैं।
2/9
भारतीय कप्तान विराट कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं। जिसके चलते वो एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद वापस भारत आ जाएंगे। आगे के तीन मैचों में वो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। माना जा रहा है कि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इन मैचों के दौरान भारत की कप्तानी संभालेंगे।
3/9
आईपीएल के दौरान हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो गई है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के दौरान आराम दिया गया है। टेस्ट सीरीज के दौरान वो भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे।
4/9
चयनकर्ताओं ने आईपीएल में संजू सेमसन के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है। अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में वो वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे।
5/9
बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इन दिनों बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया (चोट से उबर रहे) हैं। फिट होने पर उन्हें टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया जाएगा।
6/9
कोलकाता नाइटराइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती कंधे की चोट के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
7/9
वरुण उनके स्थान पर टी नटराजन को टीम से जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
8/9
आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में जगह दी गई थी। ऑस्ट्रेलिया में उनके खेलने को लेकर आने वाले समय में निर्णय लिया जाएगा।
9/9
भारतीय तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर कर दिया गया है। बताया गया कि मेडिकल टीम के साथ अपने गेंदबाजी के वर्कलोड मैनेजमेंट पर काम कर रहे हैं।
COMMENTS