मुझे पता नहीं कि मैं फाइनल में पारी की शुरुआत करूंगा या नहीं : स्टोइनिस
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन बनाए थे
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में दिल्ली का सामना मुंबई इंडियंस से मंगलवार को होगा। दिल्ली की जीत में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अहम भूमिका निभाई। स्टोइनिस ने 38 रन की तूफानी पारी खेलने के अलावा 26 रन देकर तीन विकेट भी लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जीत के बाद स्टोइनिस ने कहा, ‘शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिलना शानदार है। शुरू में गेंद थोड़ा स्विंग हो रही थी। हमने पहले स्थिति को भांपा और फिर अपने शॉट खेले। मुझे पता नहीं कि मैं फाइनल में पारी की शुरुआत करूंगा। हम (मुख्य कोच) रिकी (पोंटिंग) से बात करेंगे और फिर देखते हैं कि क्या फैसला करते हैं।’
बाबर आजम का टेस्ट कप्तान बनना लगभग तय, इस सीरीज में मिलेगा पहला मौका !
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन बनाए थे। शिखर धवन ने 50 गेंदों पर 78 रन बनाए जबकि शिमरोन हेटमेयर ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रन की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर 21 रन बनाकर आउट हुए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। उसकी ओर से केन विलियमसन ने सर्वाधिक 67 रन की पारी खेली।
दिल्ली कैपिटल्स पहली बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है।